Asia Cup 2023: भारत का एशिया कप स्क्वाड देख एबी डिविलियर्स भी रहे गए थे हैरान, बताया किसकी – ABP न्यूज़

By: ABP Live | Updated at : 26 Aug 2023 02:59 PM (IST)

एबी डिविलियर्स ( Image Source : PTI )
AB de Villiers On India Asia Cup Squad: एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा 21 अगस्त को की गई थी. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की ओर से 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया था. हालांकि भारतीय स्क्वाड देख कई लोग हैरान रहे गए थे, जिसमें साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार एबी डिविलियर्स भी मौजूद थे. डिविलियर्स ने बताया कि एशिया कप के स्क्वाड में अनुभवी स्पिनर युजी चहल को न देख वे सरप्राइज़ हो गए थे. 
डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात की. उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए भी थोड़ा निराशाजनक ड्रॉप था. मुझे लगता है कि युजी हमेशा लेग स्पिनर के रूप में अच्छा ऑपशन होते हैं. हम जानते हैं कि वह कितना कुशल और स्मार्ट हो सकता है. लेकिन फैसला हो चुका है और अब जो वो है.”
हाल ही में वेस्टइंडीज़ दौरे पर चहल खराब फॉर्म में दिखाई दिए थे. चहल की जगह एशिया कप के स्क्वाड में कुलदीप यादव को मुख्य स्पिनर के रूप में चुना गया है. इसके अलावा निचले क्रम की बैटिंग में कुछ मज़बूती लाने के लिए भी चहल को स्क्वाड में शामिल नहीं किया. कुलदीप यादव निचले क्रम में कुछ बैटिंग कर सकते हैं. 
इसके अलावा डिविलयर्स ने जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर भी बात की. बुमराह ने लंबे वक़्त बाद आयरलैंड दौरे के ज़रिए वापसी की, जहां उन्होंने भारत की कमान संभाली. आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में बुमराह को शानदार प्रदर्शन के चलते ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ भी चुना गया था. वहीं डिविलियर्स बुमराह को देखने के लिए काफी उत्साहित दिखे. 

बुमराह को लेकर डिविलियर्स ने कहा, “चोट से वापसी करने के बाद बुमराह ने आयरलैंड दौरे पर ‘मैन ऑफ द सीरीज़’ भी जीती, जो दिखाता है कि उनमें क्या टैलेंट है. मैंने कोच को कहते हुए सुना कि वो कभी दूर नहीं रहे. मैं बुमराह की परफॉर्मेंट से हैरान नहीं हूं  और उन्हें फॉर्म में देखना उत्साहित है.”
 
ये भी पढ़ें…
ICC WC 2023: ‘वर्ल्ड कप में रोहित का आत्मविश्वास अलग स्तर पर चला जाता’ पूर्व दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी
ENG vs AFG Score Live: अफगानिस्तान के लिए जादरान और गुरबाज कर रहे हैं ओपनिंग, इंग्लैंड ने वोक्स को सौंपा ओवर
ENG vs AFG: इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला; ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
Rohit vs Virat: रन और शतक से लेकर एवरेज तक, वर्ल्ड कप में हर तरह से विराट पर भारी हैं रोहित के आंकड़े
Watch: ‘I love you Virat’, जब अरिजीत ने गाना गाते हुए कोहली के लिए जाहिर किया प्यार
ENG vs AFG Interesting Facts: आज इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टक्कर, मैच से पहले जानें 7 रोचक फैक्ट्स
इजरायली मैकडॉनल्ड्स के फैसले से अरब देश हुए नाराज, मुस्लिम देशों की फ्रैंचाइजी ने किया खुद को अलग
‘महिला आरक्षण विधेयक तत्काल लागू हो, महिलाओं के पास बर्बाद करने के लिए समय नहीं’, चेन्नई में बोलीं प्रियंका गांधी
Congress Candidates List: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़-तेलंगाना के लिए कांग्रेस ने इन उम्मीदवारों पर लगाई मुहर, यहां देखें किस राज्य में किन दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतारा
पुतिन ने क्यों कर दी गाजा के हालात की ‘लेनिनग्राद घेराबंदी’ से तुलना? जानिए कैसे नाजी जर्मनी की काली करतूत के भेंट चढ़े 15 लाख रूसी
केंद्र सरकार के बड़े कामों में से एक है इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास, 2014 के मुकाबले छह गुणा बढ़ गया है खर्च

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code