Asia Cup 2023: पांच मैचों में 6 विकेट और 25 रन, एशिया कप में ऑलराउंडर की भूमिका में कितने सफल – ABP न्यूज़

By: ABP Live | Updated at : 16 Sep 2023 02:39 PM (IST)

रवींद्र जडेजा
Ravindra Jadeja Asia Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मैच रविवार को कोलंबो में खेला जाएगा. टीम इंडिया इससे ठीक पहले आखिरी सुपर फोर मैच में बांग्लादेश ने हराया. भारत का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप हुआ. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर मैच में भारतीय खिलाड़ी दिक्कत का सामना करते दिखे थे. भारत ने रवींद्र जडेजा को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया था. लेकिन वे कुछ खास नहीं कर सके. 
जडेजा को इस बार टूर्नामेंट के सभी मैचों में खेलने का मौका मिला. लेकिन अपनी छाप नहीं छोड़ सके. जडेजा पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में महज 14 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद नेपाल और पाकिस्तान के खिलाफ बैटिंग का मौका नहीं मिला. वे श्रीलंका के खिलाफ बैटिंग के लिए उतरे लेकिन 4 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी महज 7 रन बनाकर आउट हुए. 
जडेजा की बॉलिंग पर नजर डालें तो वह भी नेपाल के अलावा किसी मैच में खास नहीं रही. उन्होंने नेपाल के खिलाफ 40 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि श्रीलंका के खिलाफ 33 रन देकर 2 विकेट लिए. जडेजा को पाकिस्तान के खिलाफ एक भी विकेट नहीं मिला. उन्होंने 26 रन दिए थे. बांग्लादेश के खिलाफ 53 रन देकर एक विकेट लिया था. इस तरह उन्होंने पिछले पांच मैचों में महज 25 रन बनाए और 6 विकेट लिए. 
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या  की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 87 रनों की अहम पारी खेली थी. लेकिन इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ महज 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन पांड्या ने पिछले तीन मैचों में लगातार विकेट लिए. उन्होंने श्रीलंका, पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ एक-एक विकेट लिया. पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच से आराम दिया गया था. वे फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें : IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ हार के साथ ही टीम इंडिया ने गंवाया बड़ा मौका, हाथ से निकल गया नंबर 1 का ताज
IND vs NZ: फाइटर प्लेयर मोहम्मद शमी का ग्रेट कमबैक, प्लेयर ऑफ द मैच जीत खोला कामयाबी का राज
IND vs NZ: न्यूजीलैंड को हराने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बोले- अभी हमारा काम आधा हुआ है, अब…
World Cup 2023: वर्ल्ड कप में कोहली का कद होता जा रहा है विराट, रोहित शर्मा को भी दिया है पछाड़
World Cup 2023 Points Table: न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने प्वाइंट्स टेबल में किया सबसे बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान और इंग्लैंड की हालत खस्ता
IND vs NZ: विराट कोहली के 95 रन, शमी के 5 विकेट, लगातार पांचवीं जीत से टॉप पर भारत
गुजरात में गरबा खेलते हुए 24 घंटे में गई 10 लोगों की जान, 500 से ज्यादा आईं एंबुलेंस कॉल, एक्‍सपर्ट बता रहे ये वजह
Chhattisgarh Candidates Congress List: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची की जारी, सात उम्मीदवारों के नाम का एलान, देखें लिस्ट
Israel Hamas War: इजरायल के टैंक से हो गया ‘मिसफायर’, मिस्र की सैन्य पोस्ट बन गई निशाना, अब जताया खेद
Gurmeet Choudhary visit Kamakhya Temple: अष्टमी के दिन मां कामाख्या के दर्शन करने पहुंचे टीवी के राम, माथे पर तिलक-गले में गमछा डाले आए नजर
मायावती की राजनीति तेज़ी से अवसान की ओर, बीएसपी के लिए आम चुनाव, 2024 है अस्तित्व की लड़ाई

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code