Asia Cup 2023: तो क्या टीम इंडिया में बदल देनी चाहिए कोहली की बैटिंग पोजीशन? पूर्व दिग्गज – ABP न्यूज़

By: ABP Live | Updated at : 26 Aug 2023 08:57 AM (IST)

विराट कोहली ( Image Source : Twitter )
India vs Pakistan Asia Cup 2023: भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के समेत सभी प्लेयर्स मैदान पर उतर चुके हैं. दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनका मानना है कि कोहली को नंबर 4 पर बैटिंग करनी चाहिए. वे इस पोजीशन के लिए परफेक्ट हैं. इससे वे मिडिल ऑर्डर को भी सपोर्ट कर सकेंगे.
इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक डिविलियर्स ने कोहली का जिक्र करते हुए कहा, ”मुझे लगता है कि वे नंबर 4 के लिए परफेक्ट हैं. वे किसी भी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभा सकते हैं. मुझे नहीं पता वे इस नंबर पर खेलना चाहेंगे या नहीं. लेकिन टीम के लिए जिम्मेदारी निभाना ही सबसे अहम बात है. आपको जो भी जिम्मेदारी मिले, उसे निभाइए.”
डिविलियर्स ने भारत-पाकिस्तान मैच का जिक्र करते हुए कहा, भारत और पाकिस्तान इस बार एशिया कप जीतने के प्रबल दावेदार हैं. हालांकि श्रीलंका के पास भी बड़ी टीमों को परेशान करने की क्षमता है. 
गौरतलब है कि कोहली ने वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए खेले हैं. कोहली ने इस बैटिंग पोजीशन पर 210 मैच खेले हैं. इस दौरान 10777 रन बनाए हैं. कोहली ने इस फॉर्मेट में 39 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं. वे नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए 39 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 1767 रन बनाए हैं. कोहली ने इस बैटिंग पोजीशन पर 7 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं.

एशिया कप के लिए भारत की टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: कोच द्रविड़ के साथ टीम इंडिया ने शुरू की प्रैक्टिस, कोहली के साथ बैटिंग करते दिखे श्रेयस अय्यर
 
NZ vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी आउट, सैंटनर ने पकड़ा कमाल का कैच
World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की शिकायत पर ICC नहीं लेगा कोई एक्शन? रिपोर्ट में हुआ अहम खुलासा
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ शमी और सूर्यकुमार को मिलेगा मौका? बॉलिंग कोच ने प्लेइंग इलेवन को लेकर किया बड़ा खुलासा
IND vs BAN: भारत के सामने बांग्लादेश की चुनौती, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्ट्रीमिंग समेत फुल डिटेल्स
NZ vs AFG: अफगानिस्तान के फील्डर्स ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ छोड़े 7 कैच, कप्तान सहित इन खिलाड़ियों ने गंवाए मौके
पीयूष गोयल ने इजरायल-फलस्तीन का जिक्र कर NCP चीफ पर साधा निशाना, ‘परेशान करने वाला है कि शरद पवार जैसे नेता…’
जब अनुपमा फेम Rupali Ganguly के पास नहीं था 6.5 साल तक काम, बताया कितनी मुश्किल थी जिंदगी
‘आजम खान मुसलमान हैं इसलिए…’, फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में हुई सजा पर बोले अखिलेश यादव
यहूदी धर्म में तलाक देना नहीं होता आसान, ‘गेट’ से होकर गुजरती है प्रक्रिया
बाइडेन के इजरायल दौरे में हल निकलना बड़ी चुनौती, अगर और जंग फैली तो मिडिल-ईस्ट युद्ध की भट्ठी में जल उठेगा

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code