Asia Cup 2023: जोरदार वापसी के लिए पाकिस्तान ने बनाया खास प्लान, बाबर आजम की ओर से हुआ बड़ा दावा – ABP न्यूज़

By: ABP Live | Updated at : 13 Sep 2023 09:24 AM (IST)

शाहीन शाह अफरीदी ( Image Source : PCB )
Asia Cup 2023: पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ एशिया कप में मिली 228 रन से करारी हार से उभरने की कोशिश कर रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी खिलाड़ियों को हार के सदमे से बाहर निकालने के लिए खास प्लान बनाया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ कोलंबो में डिनर किया. अशरफ ने खिलाड़ियों को हिदायत दी कि उन्हें भारत के खिलाफ मिली हार को भूलाकर बाकी बचे मैचों पर ध्यान देना चाहिए.
सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वनडे फॉर्मेट में भारत के खिलाफ सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा. भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 357 रन का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम महज 128 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की ओर से कोई खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं लगा पाया. इतना ही नहीं इस मैच के दौरान पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी नसीम शाह, हारिस रउफ और आगा सलमान चोटिल भी हो गए.
टीम को मनोबल को बढ़ाने के लिए पीसीबी ने डिनर का आयोजन किया. इस डिनर में अशरफ ने खिलाड़ियों को कहा, ”जो होना था वो हो गया, अब बाकी बचे मैचों पर फोकस करना चाहिए. हार और जीत खेल का हिस्सा होती है. किसी भी हार के बाद दिल छोटा नहीं करना चाहिए. गलतियों से सबक लेकर सुधार की जरूरत है.”
फाइनल की रेस में है पाकिस्तान

पीसीबी चीफ ने अपने खिलाड़ियों में पूरा भरोसा जताया है. पीसीबी चीफ ने कहा, ”हम आपके साथ हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अंदर एशिया कप जीतने की प्रतिभा है. भविष्य में भी हमारी टीम बड़े टूर्नामेंट जीत सकती है.”
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का ध्यान भी टूर्नामेंट जीतने पर है. बाबर ने कहा, ”हम एशिया कप को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे. हम बाकी मैचों में जीत दर्ज करके वापसी करना चाहते हैं.”
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ भारत को मिली जीत के बाद पाकिस्तान टूर्नामेंट में बना हुआ है. हालांकि पाकिस्तान को फाइनल में जगह बनाने के लिए हर हाल में श्रीलंका को हराना होगा.
NZ vs AFG Live Score: तीन गेंदों में अफगानिस्तान ने गंवाए दो विकेट, रहमानुल्लाह गुरबाज के बाद इब्राहिम जादरान लौटे पवेलियन
NZ vs AFG: अफगानिस्तान के फील्डर्स ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ छोड़े 7 कैच, कप्तान सहित इन खिलाड़ियों ने गंवाए मौके
NZ vs AFG: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को दिया 289 का लक्ष्य, ग्लेन फिलिप्स और टॉम लाथम ने पलटा मैच
World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप में कैच पकड़ने में टॉप पर है भारत, ऑस्ट्रेलिया टॉप-5 में नहीं, जानें बाकी टीमों का हाल
World Cup 2023: वर्ल्ड कप में ‘फील्डिंग’ के किंग बने विराट कोहली, आईसीसी की खास लिस्ट में रहे सबसे ऊपर
‘आजम खान मुसलमान हैं इसलिए…’, फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में हुई सजा पर बोले अखिलेश यादव
शादी करने वाले हैं सुरपस्टार Prabhas! एक्टर के इस करीबी शख्स ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘दुर्गा मां के आशीर्वाद से…’
जब राहुल गांधी बोले, ‘शरद पवार देश के पीएम नहीं हैं, वो…’
Navratri 2023: व्रत के दौरान शरीर के लिए कितना पानी पीना है जरूरी , जानें एक्सपर्ट की राय
बाइडेन के इजरायल दौरे में हल निकलना बड़ी चुनौती, अगर और जंग फैली तो मिडिल-ईस्ट युद्ध की भट्ठी में जल उठेगा

source

2 thoughts on “Asia Cup 2023: जोरदार वापसी के लिए पाकिस्तान ने बनाया खास प्लान, बाबर आजम की ओर से हुआ बड़ा दावा – ABP न्यूज़”

  1. Hello there, just became aware of your blog through
    Google, and found that it is really informative. I am going to watch out for brussels.
    I’ll be grateful if you continue this in future.
    Many people will be benefited from your writing. Cheers! Escape rooms hub

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code