Asia Cup 2023: एशिया कप शेड्यूल का जल्द होगा एलान! जानें कहां-कहां … – ABP न्यूज़

By: ABP Live | Updated at : 03 Jul 2023 09:03 PM (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम. ( Image Source : Social Media )
Asia Cup 2023 Schedule: अब तक एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप की तारीखों का जल्द एलान किया जा सकता है. इसके लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत कर रही है. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि वेन्यू जल्द फाइनल कर लिया जाएगा. इस सप्ताह एशिया कप का शेड्यूल जारी किया जा सकता है. फिलहाल, एशिया कप के शेड्यूल जारी करने में वेन्यू बाधा रही है. दरअसल, अब तक मैदानों का चयन नहीं हो सका है.
कहां-कहां खेले जाएंगे टूर्नामेंट के मुकाबले?
पाकिस्तान के लाहौर और श्रीलंका के दंबुला में मुकाबले खेले जाएंगे, लेकिन कोलंबो को दूसरी पसंद के तौर पर रखा गया है. दरअसल, इस वक्त मॉनसून की वजह से यह फैसला लिया गया है. हालांकि, यह तकरीबन तय है कि इस सप्ताह मैदानों का चयन कर लिया जाएगा. वेन्यू चयन के बाद टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मॉनसून सीजन में कोलंबो ठीक वेन्यू नहीं है. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कोलंबो में खेला जा सकता था, लेकिन बारिश के विलेन बनने के आसार हैं. इस वजह से दांबुला में भारत-पाकिस्तान मैच हो सकता है.
एशिया कप 2023 का शेड्यूल क्या हो सकता है?

हालांकि, इसके अलावा टूर्नामेंट के पहले से तय कार्यक्रम में ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे. यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. एशिया कप 2023 के पहले 4 मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान के लाहौर में चारों मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद के मुकाबलों की मेजबानी श्रीलंका करेगा. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस टूर्नामेंट का पहला मैच 31 अगस्त को खेला जाएगा. जबकि एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. इस फाइनल मुकाबले की मेजबानी श्रीलंका करेगा. कई मीडिया रिपोट्स की मानें तो भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत श्रीलंका के खिलाफ मैच से करेगी. भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला 6 सितंबर को खेला जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
Guru Purnima 2023: सचिन तेंदुलकर ने अपने गुरु रमाकांत आचरेकर को कुछ इस तरह किया याद, लिखी दिल छू लेने वाली बातें
AUS Vs SA: साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद बेहद निराश दिखे कंगारू कप्तान पैट कमिंस, बताई कहां हो गई चूक?
AUS vs SA: ‘तू ऑस्ट्रेलिया ही है ना?’, विश्व कप में कंगारू टीम की लगातार दूसरी हार ने सबको किया हैरान
World Cup Points Table: ऑस्ट्रेलिया को हराकर साउथ अफ्रीका ने प्वाइंट्स टेबल में किया उलटफेर, ताजा स्थिति है चौंकाने वाली
IND vs PAK: ‘इंडिया के खिलाफ 5 विकेट लूंगा’, भारत-पाक मैच से पहले शाहीन अफरीदी के बयान से मची खलबली
AUS vs SA: खराब फील्डिंग के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, साउथ अफ्रीका ने 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन को 134 रनों से हराया
Israel-Hamas War: हमास और इजरायल में जंग के बीच फलस्तीन पर भारत ने साफ किया रुख, विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
National Cinema Day: सिर्फ 99 रुपए में देख सकेंगे Bhumi Pednekar की फिल्म Thank You For Coming, नेशनल सिनेमा डे पर फैंस को मिला बंपर ऑफर
ABP Southern Rising Summit: BRS नेता के कविता बोलीं, ‘पांच राज्यों के चुनाव के बाद टूट जाएगा I.N,D.I.A. गठबंधन’
Bihar Train Accident: बक्सर रेल हादसे के पीछे सुशील मोदी को किस चीज का सता रहा डर? कहा- ‘इस एंगल से भी हो जांच’
RBI Action: रिजर्व बैंक ने दिया पेटीएम पेमेंट्स बैंक को झटका, लगाया 5.39 करोड़ रुपये का जुर्माना- जानें क्या है वजह

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code