Asia Cup 2023: एशिया कप में विराट कोहली कर सकते बड़ा कारनामा, इस मामले में बन सकते पहले – ABP न्यूज़

By: ABP Live | Updated at : 12 Aug 2023 01:40 PM (IST)

विराट कोहली ( Image Source : Twitter )
Virat Kohli Record In Asia Cup: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले के साथ होगी. पहली बार हाइब्रिड मॉडल में खेले जाने वाले एशिया कप टूर्नामेंट के मैचों का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में कराया जाएगा. टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी, ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले होने वाले इस टूर्नामेंट में सभी की नजरें विराट कोहली के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं.
विराट कोहली का अभी तक एशिया कप टूर्नामेंट के इतिहास में काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है. कोहली ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में कुल 11 मैच खेले हैं और 10 पारियों में 61.30 की औसत के साथ 613 रन बनाए हैं. इस बार विराट के पास एशिया कप में कुछ बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा.
वनडे क्रिकेट में इस समय विराट कोहली के नाम 12,898 रन दर्ज हैं और वह एशिया कप में 13000 रनों का आंकड़ा पूरा कर सकते हैं. ऐसा करने वाले जहां कोहली 5वें खिलाड़ी बन जायेंगे. वहीं उनके पास सबसे कम पारियों में इस रिकॉर्ड तक पहुंचने का मौका है. सचिन तेंदुलकर ने यह आंकड़ा 321 पारियों में पूरा किया था. वहीं कोहली ने अब तक 265 पारियां ही खेली हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ पूरे कर सकते 1500 रन

विराट कोहली के पास वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ 1500 रन पूरे करने का मौका एशिया कप के दौरान होगा. यदि कोहली यह कारनामा करने में कामयाब होते हैं तो वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जायेंगे. वहीं कोहली को वनडे में अपने 150 छक्के पूरे करने के लिए 12 और सिक्स लगाने हैं. भारत की तरफ से इस मुकाम को हासिल करने वाले वह छठे भारतीय खिलाड़ी होंगे. इसके अलावा कोहली के पास श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 1000 रन पूरे करने मौका होगा. इस समय कोहली के नाम श्रीलंका के खिलाफ 899 रन वनडे में दर्ज हैं, जिसमें 4 शतकीय पारियां भी शामिल हैं.
 
यह भी पढ़ें…
IND vs WI: शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं युजवेंद्र चहल, वेस्टइंडीज के खिलाफ करना होगा ये कमाल
NZ vs BAN Live Score: कप्तान केन विलियमसन और डेवोन कॉन्वे ने संभाली न्यूज़ीलैंड का पारी, आगे बढ़ रहा स्कोर
Alastair Cook Retirement: एलिस्टर कुक ने क्रिकेट को कहा अलविदा, रेड बॉल में 26 हजार से ज्यादा बनाए रन
Rohit Sharma PC: भारत-पाक मैच के लिए शुभमन गिल 99 प्रतिशत फिट, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित के बड़े खुलासे
Babar Azam PC: भारत का सामना करने के लिए तैयार हैं बाबर, महामुकाबले से पहले बोले- नसीम की कमी खलेगी, लेकिन…
Virat Kohli vs Usain Bolt: उसैन बोल्ट ने की सबसे तेज बनने की चर्चा, तो विराट कोहली ने दिया मजेदार जवाब
यूट्यूबर ने Sonam Kapoor को कहा ‘Dumb’ तो Anand Ahuja ने भेजा लीगल नोटिस, अब सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा कपल
…और वीभत्स होगा युद्ध! इजरायल ने 11 लाख लोगों से कहा, ’24 घंटे में खाली करो उत्तरी गाजा’, जवाब में हमास बोला- डटे रहो
Election 2023: किरेन रिजिजू को बीजेपी ने बनाया इस राज्य का चुनाव प्रभारी, कई और नेताओं को भी नई जिम्मेदारी
कब्ज से लेकर खून की कमी तक, सभी से छुटकारा दिलाएगा भीगे हुए खजूर, जानें खाने का सही तरीका
Opinion: एक निश्चित जगह की नस में खून का जमना है थ्रोम्बोसिस, समस्या को न करें नज़रअंदाज, जानें लक्षण और उपचार

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code