Asia Cup पाकिस्तान में नहीं होगा, BCCI ने कर दिया साफ, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी गंवा सकता है PCB – News18 हिंदी

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 कब और कहां खेला जाएगा, इसे लेकर अब तक अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है. इस बार टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में होना है और इसका आयोजन 2 देशों में किया जा सकता है. पीसीबी को मेजबानी मिली है. लेकिन पाकिस्तान और बीसीसीआई के बीच विवाद के चलते अभी भी चीजें अधर में लटकी हुई हैं.
एशिया कप 2023 सितंबर में प्रस्तावित है, लेकिन अब तक इसके वेन्यू पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है. आयोजन 2 देश में भी हो सकता है. पाकिस्तान को एशिया कप 2023 की मेजबानी मिली है. आने वाले हफ्ते में इस पर कोई निर्णय हो सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी और बीसीसीआई के बीच वेन्यू को लेकर विवाद बना हुआ है. पीसीबी के चेयरमैन टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल पर कराने का प्रस्ताव एशियन क्रिकेट काउंसिल को दे चुके हैं. दूसरी ओर बीसीसीआई इसे न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की मांग पर अड़ा हुआ है. (AFP)
एशिया कप के आयोजन को लेकर अंतिम फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल को करना है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स से कहा कि इस बात की संभावना ही नहीं है कि पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी करेगा. हम आईसीसी के पास भी जाएंगे, ताकि चैंपियंस ट्रॉफी को भी पाकिस्तान से बाहर किया जा सके. श्रीलंका एशिया कप की मेजबानी कर सकता है, लेकिन अंतिम फैसला एसीसी की बैठक में ही लिया जाएगा. मालूम हो कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी पाकिस्तान को मिली है. (AFP)
पाकिस्तान पहले ही साफ कर चुका है कि यदि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान के बाहर शिफ्ट किया जाता है, तो वह नहीं खेलेगा. ऐसे में 6 की जगह 5 देशो के बीच टूर्नामेंट आयोजित हो सकता है. श्रीलंका ने एशिया कप की मेजबानी की इच्छा जताई थी, इस कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उससे नाराज हो गया. उसने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने से मना कर दिया है. (ICC)
भारत में अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप होना है. पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी जाने पर वर्ल्ड कप के बायकॉट की धमकी दे चुका है. आईसीसी के अधिकारी अभी पाकिस्तान में हैं और वे उससे वर्ल्ड कप में उतरने को लेकर गांरटी मांग रहे हैं. नजम सेठी ने पिछले दिनों कहा था कि भारत जाने पर कोई भी फैसला सरकार ही कर सकती है. मालूम हो कि विवाद के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रहा. आईपीएल में भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों के उतरने पर रोक है. (AP)
पिछले साल एशिया कप के मुकाबले यूएई में खेले गए थे. भारत और पाकिस्तान के बीच 2 मुकाबले हुए और दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच में जीत दर्ज की थी. हालांकि टीम इंडिया फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. लेकिन एशिया कप में भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा है और उसने सबसे अधिक बार टाइटल भी जीता है. (ANI)
अगली गैलरी

ड्राई फ्रूट्स में सबका सरताज है टाइगर नट्स, काजू-बादाम भी इसके सामने फेल, हार्ट डिजीज और डायबिटीज में रामबाण

कोशिशों के बाद भी हाथ में नहीं रुक रहा पैसा? गुरुवार को करें 5 आसान उपाय, भगवान विष्णु की कृपा से दूर होगी परेशानी

सनी-आमिर,सलमान-शाहरुख का नहीं चला सिक्का, 68 साल के एक्टर के आगे सब थे फेल, फ्लॉप से सुपरस्टार बन गए थे 4 सितारे

एशिया कप 2023 सितंबर में प्रस्तावित है, लेकिन अब तक इसके वेन्यू पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है. आयोजन 2 देश में भी हो सकता है. पाकिस्तान को एशिया कप 2023 की मेजबानी मिली है. आने वाले हफ्ते में इस पर कोई निर्णय हो सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी और बीसीसीआई के बीच वेन्यू को लेकर विवाद बना हुआ है. पीसीबी के चेयरमैन टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल पर कराने का प्रस्ताव एशियन क्रिकेट काउंसिल को दे चुके हैं. दूसरी ओर बीसीसीआई इसे न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की मांग पर अड़ा हुआ है. (AFP)

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code