Amitabh Bachchan House Inside: जन्नत सा खूबसूरत है अमिताभ बच्चन का बंगला ‘जलसा’, क्या आपने देखी हैं – ABP न्यूज़

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 80 के हो चुके हैं. लेकिन अभी भी फिल्मों के जरिए अपने फैंस का एंटरटेनमेंट कर रहे हैं. लेकिन इस रिपोर्ट में हम उनकी प्रोफेशनल लाइफ नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ की बात करेंगे.
अमिताभ बच्चन के पास यूं तो कई घर हैं. लेकिन उनके बंगले ‘जलसा’ की खूबसूरत देखते ही बनती हैं. अमिताभ बच्चन का ये आलीशान बंगला मुंबई के जुहू एरिया में स्थित है.
इस आलीशान बंगले में अमिताभ बच्चन अपनी पूरी फैमिली यानि पत्नी जया, बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या राय के साथ बड़े ही शान से रहते हैं. ये वो ही घर है जहां पर हर संडे को एक्टर अपने फैंस से मिलने के लिए बाहर आते हैं.
एक्टर का ये बंगला अपने नाम की तरह ही काफी खूबसूरत भी है. जिसे सुंदर इंटीरियर के साथ महंगे फर्नीचर से सजाया गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपए है.
अमिताभ बच्चन का ये घर एक सी फेसिंग बंगला है. जहां से समुद्र का बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. खबरों के अनुसार अमिताभ को ये बंगला उनकी फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ निर्माता निर्देशक रमेश सिप्पी ने गिफ्ट किया था.
इसके अलावा एक्टर के बंगले में एक बड़ा सा गार्डन भी बना हुआ है. जहां पर अक्सर अमिताभ बच्चन अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म ‘ऊंचाई’ में नजर आए थे. इन दिनों एक्टर टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में बिजी चल रहे हैं.
ऐश्वर्या से ब्रेकअप के सालों बाद भी नहीं भरे विवेक ओबेरॉय के जख्म, बोले – ‘मैं कमिटमेंट करके छोड़ता नहीं हूं ’
कॉकलेट पार्टी में नई दुल्हन Parineeti Chopra ने पहनी साड़ी, बला की खूबसूरत लगीं राघव चड्ढा की पत्नी
बुर्ज खलीफा में फ्लैट, UK में विला…राज कुंद्रा ने पत्नी Shilpa Shetty के गिफ्ट्स पर न्यौछावर किए हैं करोड़ों रुपए, कीमत उड़ा देगी होश
जब इमरान हाशमी के साथ इंटीमेट सीन करते हुए बहक गई थीं ये हसीना, कट बोलने के बावजूद करती रहीं किस
Throwback Bollywood: सेट पर एक दिग्गज अभिनेत्री ने मारा था प्रेम चोपड़ा को जोरदार तमाचा, इस बात का लिया था बदला
आरोपों से घिरीं महुआ मोइत्रा बोलीं, ‘CBI जांच को भी तैयार…’, BJP ने उठाए सवाल, एथिक्स कमेटी के चेयरमैन ने क्या कहा?
Bigg Boss 17 Episode 5 Written Live Updates: बिग बॉस के घर में हुआ भयंकर झगड़ा, विक्की जैन के लिए अंकिता की पजेसिवनेस कहीं रिश्ते में ना ले आए दरार!
IND vs NZ Head To Head: न्यूजीलैंड के सामने भारत की दाल गलना बेहद मुश्किल, 20 साल से मिलती आ रही है हार
‘कुछ भ्रम है, शब्द बेहतर चुने होते या…’, एचडी देवगौड़ा ने पिनराई विजयन और सीताराम येचुरी से क्या कुछ कहा?
UP News: अमेठी के आठ रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का बदलेगा नाम? स्मृति ईरानी ने गृहमंत्री और रेल मंत्री को भेजा लेटर

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code