Amitabh Bachchan ने प्रमोट किया KRK का सॉन्ग, यूजर्स बोले- अकाउंट हैक हो गया क्या? क्या मजबूरी थी? – ABP न्यूज़

Amitabh Bachchan Promote KRK Song: कमाल राशिद खान उर्फ केआरके का नया गाना रिलीज हुआ है. उन्होंने टी-सीरीज के साथ काम किया है. उनका ये गाना चर्चा में आ गया है. इस चर्चा का कारण हैं अमिताभ बच्चन. दरअसल, अमिताभ बच्चन ने केआरके के इस सॉन्ग को प्रमोट किया है.
KRK का गाना प्रमोट करने पर ट्रोल हुए अमिताभ
उन्होंने पोस्ट कर लिखा- सभी को बेस्ट विशेज. टी-सीरीज के सॉन्ग मेरे साथिया को लॉन्च कर रहे. गाने को अंकित तिवारी ने गाया है. DJ Shezwood ने इसे कंपोज किया है. कास्ट में केआरके, रक्षिका शर्मा और कीया शर्मा हैं. गाना देखिए और एंजॉय करिए.
गाना प्रमोट करने की वजह से ट्रोल हुए अमिताभ
इस गाने को प्रमोट करना अमिताभ बच्चन को भारी पड़ गया है. वो काफी ट्रोल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सर का अकाउंट हैक हो गया क्या? वहीं दूसरे ने लिखा- सर ये परम्परा, प्रतिष्ठा और अनुशासन के खिलाफ है. एक ने लिखा- पासवर्ड चेंज करने करो जल्दी सर. वहीं एक यूजर ने लिखा- ऐसी क्या मजबूरी थी सर. इसी तरह के कई कमेंट्स यूजर्स लगातार कर रहे हैं.
बता दें कि इस गाने को अमिताभ बच्चन के अलावा टाइगर श्रॉफ, अनिल कपूर ने भी प्रमोट किया है. वो भी इस वजह से ट्रोल्स का शिकार हो गए हैं.

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

वर्क फ्रंट पर अमिताभ बच्चन को पिछली बार फिल्म कल्कि 2898 AD में देखा गया था. इस फिल्म में वो अश्वत्थामा के रोल में थे. फिल्म अभी भी थिएटर में लगी है और रिकॉर्ड ब्रेक कमाई कर रही है. फिल्म में अमिताभ की एक्टिंग और रोल को फैंस ने काफी पसंद किया है. 
वहीं अमिताभ बच्चन को हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी और आशीर्वाद समारोह में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- जब Amitabh Bachchan की पार्टी में बिन बुलाए पहुची थीं Rekha, फिर बाथरूम में कर लिया था खुद को बंद, जानें किस्सा

source

1 thought on “Amitabh Bachchan ने प्रमोट किया KRK का सॉन्ग, यूजर्स बोले- अकाउंट हैक हो गया क्या? क्या मजबूरी थी? – ABP न्यूज़”

  1. What i do not realize is in fact how you are no longer actually much more wellfavored than you might be right now Youre very intelligent You recognize thus considerably in relation to this topic made me in my view believe it from numerous numerous angles Its like men and women are not fascinated until it is one thing to do with Lady gaga Your own stuffs excellent All the time handle it up

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code