
अक्षय कुमार पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 4 सालों के बाद अक्षय की कोई फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर पाई है. इस बीच अब एक्टर को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने अपने मुंबई वाला अपार्टमेंट बेच दिया है.
Akshay Kumar: अक्षय कुमार पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 4 सालों के बाद अक्षय की कोई फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर पाई है. इस बीच अब एक्टर को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने अपने मुंबई वाला अपार्टमेंट बेच दिया है.
ये अपार्टमेंट वर्ली में 360 वेस्ट टॉवर बी के 39 फ्लोर पर है, चार कार एक साथ पार्क करने की फैसिलिटी है. चलिए जानते हैं एक्टर से इसे कितने करोड़ में बेचा है. रियल एस्टेट की एक वेबसाइट के मुताबिक, अक्षय कुमार ने इस फ्लैट को बेचने के प्रोसेस को पूरा कर लिया है.
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)
एक्टर से इसे पल्लवी जैन ने 80 करोड़ रुपये में खरीदा है और 4.8 करोड़ की स्टैम्प ड्यूटी भी दे दी है. इसके अलावा एक्टर ने कुछ हफ्ते पहले अपना बोरीवली ईस्ट वाला अपार्टमेंट भी बेच दिया था, जिसमें 3 बीएचके स्टूडियो और ड्यूप्लेक्स अपार्टमेंट होते हैं.इसे एक्टर ने साल 2017 में में 2.38 करोड़ में खरीदा था और अब 4.25 करोड़ में बेच दिया है.
