महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मुंबई का अपना बंगला ‘प्रतीक्षा’ अपनी बेटी श्वेता नंदा (Shweta Nanda) को गिफ्ट के तौर पर दिया है। घरों की बिक्री से जुड़े प्लेटफॉर्म Zapkey ने यह जानकारी दी है। यह प्रॉपर्टी दो प्लॉट के तौर पर मौजूद है, जिनका साइज क्रमशः 890.47 वर्ग मीटर और 674 वर्ग मीटर है। प्रॉपर्टी मुंबई के जुहू इलाके में है। गिफ्ट की इस प्रक्रिया को 8 नवंबर को अंजाम दिया गया। गिफ्ट डीड के मुताबिक, इस सौदे के लिए 50.65 लाख की स्टैंप ड्यूटी का भुगतान किया गया।
दोनों प्लॉट विट्ठल नगर कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड का हिस्सा हैं। संबंधित दस्तावेजों के मुताबिक, गिफ्ट देने वाले अमिताभ बच्चन और जया बच्चन हैं, जबकि गिफ्ट लेने वाली श्वेता नंदा हैं। अमिताभ बच्चन ने रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में एक बार बताया था कि इस बंगले का नाम उनके पिता ने रखा था। उनके पिता की एक कविता में इस शब्द का जिक्र है। कविता की पंक्ति कुछ इस तरह है: स्वागत सबके लिए यहां पर, नहीं किसी के लिए प्रतीक्षा।’ यह जुहू में अमिताभ बच्चन का पहला बंगला था, जहां वह अपने माता-पिता तेजी बच्चन और हरिवंश राय बच्चन के साथ रहते थे।
इस सिलसिले में अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी को भेजे गए वॉट्सऐप मैसेज का कोई जवाब नहीं मिला। अमिताभ बच्चन ने इसी साल मुंबई के अंधेरी इलाके में मौजूद कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में 21वें फ्लोर पर 4 यूनिट्स को खरीदा था। हर यूनिट की कीमत 7.18 करोड़ रुपये थी। इसके लिए 43.10 लाख रुपये की स्टैंप ड्यूटी का भुगतान किया था। सभी चार यूनिट्स के साथ तीन-तीन कार पार्किंग स्लॉट है। इन यूनिट्स को 1 जुलाई, 2023 को खरीदा गया था। उन्होंने इन यूनिट्स को वीर सावरकर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड से खरीदा था।
कई बॉलीवुड स्टार रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदने के बजाय कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदना पसंद करते हैं, ताकि उन्हें बेहतर सालाना रिटर्न मिल सके। बॉलीवुड एक्टर ने कुछ साल पहले मुंबई के अटलांटि्स प्रोजेक्ट में 5,184 वर्ग फुट की प्रॉपर्टी खरीदी थी। यह सौदा 31 करोड़ रुपये में हुआ था। उन्होंने यह प्रॉपर्टी दिसंबर 2020 में खरीदी थी, लेकिन इसकी रजिस्ट्री अप्रैल 2021 में हुई थी।
साल 2022 में उन्होंने साउथ दिल्ली की एक प्रॉपर्टी को 23 करोड़ में बेचा था, जहां उनके पेरेंट्स पहले रहा करते थे। इस घर का नाम ‘सोपान’ था, जो दिल्ली के गुलमोहर पार्क इलाके में मौजूद है। इसे नेजोन ग्रुप ऑफ कंपनीज के CEO अवनी बदर ने खरीदा था, जो बच्चन फैमिली को तीन दशक से भी ज्यादा से जानते हैं।
First Published: Nov 24, 2023 10:19 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।