Afghanistan vs Sri Lanka: श्रीलंका रोमांचक मुकाबले में दो रन से जीता, सुपर-4 में बनाई जगह – India.com हिंदी

click this icon for latest updates

Updated: September 5, 2023 11:31 PM IST
By Vanson Soral | Edited by Vanson Soral
AFG vs SL Asia Cup 2023: श्रीलंका ने एशिया कप 2023 के मुकाबले में अफगानिस्तान को दो रन से हराकर सुपर-4 में जगह बना ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में श्रीलंका ने आठ विकेट पर 291 रन बनाए. कुसल मेंडिस ने 92 रन की पारी खेली. उनके अलावा पाथुम निशांका ने 41 रन, चरिथ असलंका ने 36 रन, वेल्लागे ने नाबाद 33 रन, दिमुथ करुणारत्ने ने 32 रन और महीश तीक्षणा ने 28 रन का योगदान दिया. अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन ने चार विकेट लिए.

अफगानिस्तान को सुपर-4 में पहुंचने के लिए 292 रन के लक्ष्य को 37.1 ओवर से पहले लक्ष्य को हासिल करना था. अफगानिस्तान की टीम 289 रन पर ढेर हो गई. कासुन रजिथा ने चार विकेट लिए. वेल्लागे और धनंजय डी सिल्वा को दो-दो सफलता मिली.
दोनों टीमों का स्क्वाड
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान.
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, दिमुथ करूणारत्ने, कुसाल परेरा, कुसाल मेंडिंस (उप कप्तान), चरिथ असालंका, धनंजय डि सिल्वा, सादीरा समरविक्रमा, महीश तीक्ष्णा, दुनिथ वेलांगे, मथीषा पथिराना, कासुन रजीता, दुशान हेमंता, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशान.
Afghanistan vs Sri Lanka Live Score: अफगानिस्तान की टीम 289 रन पर सिमटी. रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान की दो रन से हार. श्रीलंका एशिया कप 2023 के सुपर-4 में पहुंचा.
Afghanistan vs Sri Lanka Live Score: धनंजय डी सिल्वा ने पहली बॉल पर मुजीब उर रहमान को किया आउट.
Afghanistan vs Sri Lanka Live Score: राशिद खान ने वेल्लागे के ओवर में जड़ा तीन चौका, 37 ओवर में अफगानिस्तान ने आठ विकेट पर 289 रन बनाए हैं. अब एक गेंद में तीन रन बनाने हैं अफगानिस्तान को सुपर-4 में पहुंचने के लिए
Afghanistan vs Sri Lanka Live Score: अफगानिस्तान को सुपर 4 में पहुंचने के लिए सात बॉल में 15 रन बनाने हैं. राशिद खान स्ट्राइक पर हैं,
Afghanistan vs Sri Lanka Live Score: कासुन रजिथा ने श्रीलंका को दिलाई चौथी सफलता. नजीबुल्लाह जादरान 15 गेंद में 23 रन बनाकर आउट. अफगानिस्तान ने आठवां विकेट गंवा दिया है.
Afghanistan vs Sri Lanka Live Score: 35 ओवर का खेल पूरा हुआ. यह मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. 35 ओवर में अफगानिस्तान ने सात विकेट पर 265 रन बना लिए हैं. सुपर-4 में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को 13 बॉल में 27 रन बनाने होंगे.
Afghanistan vs Sri Lanka Live Score: वेल्लागे ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर अफगानिस्तान को दिया बड़ा झटका. उन्होंने पहली बॉल पर करीम जनत (13 गेंद में 22 रन) और पांचवीं बॉल पर हशमतुल्लाह शाहिदी (59 रन) को आउट कर श्रीलंका की शानदार वापसी कराई. 32 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर- 238/7
Afghanistan vs Sri Lanka Live Score: 30 ओवर का खेल खत्म, अफगानिस्तान ने पांच विकेट पर 225 रन बना लिए हैं. करीम जनत और हशमतुल्लाह शाहिदी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. सुपर-4 में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को 37.1 ओवर में 292 रन बनाने हैं.
Afghanistan vs Sri Lanka Live Score: अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने जड़ा करियर का 16वां अर्धशतक. 51 गेंदों में उन्होंने अपने 50 रन पूरे किए.
Afghanistan vs Sri Lanka Live Score: श्रीलंका को बड़ी सफलता. महीश तीक्षणा ने मोहम्मद नबी का विकेट लिया. मोहम्मद नबी 32 गेंद में 65 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. 201 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान ने पांचवां विकेट गंवा दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
विश्व कप खिताब जीतकर कार्यकाल खत्म करना चाहेंगे कोच द्रविड़; नया कॉन्ट्रेक्ट दे सकती है BCCI
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को निडर और आक्रमक बनाया : विश्व कप विजेता कप्तान मोर्गन
IND vs AUS: जिसने मुश्किल में दिया टीम का साथ, उसके लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं रोहित
'इमोशन पर काबू रखना होगा', वर्ल्ड कप फाइनल से पहले बोले रोहित शर्मा
विराट कोहली, रोहित शर्मा या केएल राहुल नहीं, ये हैं टीम इंडिया के फैब-3; पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने बताए नाम
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code