By: ABP Live | Updated at : 24 Mar 2023 07:45 AM (IST)
पाकिस्तान की टीम ( Image Source : Twitter )
Afghanistan vs Pakistan 1st T20I: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज आज (24 मार्च) से शुरू हो रही है. दोनों देशों के बीच यह सीरीज न्यूट्रल ग्राउंड पर खेली जाएगी. सीरीज के होने वाले सभी मुकाबले शारशाह स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. अफगानिस्तान की टीम का नेतृत्व राशिद खान करेंगे. जिन्हें मोहम्मद नबी की जगह टीम का कप्तान बनाया गया है. नबी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. वहीं पाकिस्तान टीम की कमान शादाब खान संभालेंगे. टीम के नियमित कप्तान बाबर आजम को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. आइए आपको बताते हैं कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले पहले मैच का लाइव प्रसारण भारत में कब-कहां और कैसे देख सकते हैं.
कब खेला जाएगा अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच पहला टी20 मैच?
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 मैच 24 मार्च को खेला जाएगा.
कहां पर खेला जाएगा अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच पहला टी20 मुकाबला?
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 मुकाबला शारजाह स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला पहला टी20 मैच?
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे शुरू होगा. वहीं मैच से आधा घंटा पहले यानी 9 बजे टॉस होगा.
भारत में कहां देख सकेंगे अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच खेले जाने जाने वाले टी20 मैच का लाइव प्रसारण?
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण भारत में किसी भी चैनल पर नहीं किया जाएगा. जिन यूजर्स के पास फैनकोड एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का लु्त्फ अपने मोबाइल फोन पर उठा सकते हैं.
अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीम
अफगानिस्तान की टीम: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी, सेदिकुल्ला अटल, नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद, फजल हक फारूकी, नवीन उल हक
पाकिस्तान की टीम: शादाब खान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आजम खान, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, एहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सैम अयूब, शान मसूद, तैय्यब ताहिर, जमान खान.
यह भी पढ़ें:
MI-W vs UPW-W: एलिमिनेटर मैच में आज मुंबई इंडियंस की यूपी वारियर्स से टक्कर, जानें कौन टीम जीत सकती है मैच?
IND vs PAK: रोहित शर्मा ने गेंदबाजों को दिया जीत का क्रेडिट, पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया के कप्तान ने क्या कहा?
IND vs PAK: भारत से हार के बाद बाबर आज़म बने किंग कोहली के फैन, देखें भारतीय दिग्गज से जर्सी पर लिया ऑटोग्राफ
IND vs PAK: भारत से हार के बाद पाकिस्तानी टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर का बयान, कहा- यह कोई ICC नहीं BCCI इवेंट्स है…
IND vs PAK: भारत-पाक मैच में एक बार फिर टूटे व्यूवरशिप के सभी रिकॉर्ड, इतने करोड़ लोगों ने लाइव देखा मुकाबला
World Cup Points Table: पाकिस्तान को हराकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, जानें बाकी टीमों का हाल
IND Vs PAK: किसी ने दी टीम इंडिया को बधाई तो किसी ने खींचे पाकिस्तान के कान, जानें पीएम मोदी से लेकर इजरायल के राजदूत तक किसने क्या कहा?
Israel Hamas War: ‘हमास का समर्थन कर रहे लोग हैं आतंकवाद के हिमायती’- सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
ICC World Cup 2023: टीम इंडिया की जीत पर अखिलेश यादव का पोस्ट जमकर हो रहा वायरल, जानें क्या बोले हैं सपा अध्यक्ष
IND vs PAK: भारत के खिलाफ बुरी तरह हार के बाद फैंस ने पाकिस्तान टीम के लिए मज़े, देखें टॉप-10 मीम्स
Bigg Boss 17 House First Look: बिग बॉस 17 के घर में इस बार दिल दिमाग और दम का लगेगा बुफे! शतरंज से लेकर थेरेपी रूम आएगा नजर