AFC Football Asian Cup 2023: कब और कहां खेले जाएंगे टीम इंडिया के मुकाबले, तीनों टीमों के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है – LatestLY हिन्दी

मुंबई: कल से एएफसी फुटबॉल एशियन कप (AFC Football Asian Cup) के लिए टीम इंडिया (Team India) ने 26 खिलाड़ियों का स्क्वाड जारी कर दिया है. टीम की कमान सुनिल छेत्री (Sunil Chhetri) के हाथों में सौंपी गई थीं. वहीं स्टार गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू (Gurpreet Singh Sandhu) और डिफेंडर संदेश झिंगन (Sandesh Jhingan) को भी टीम में शामिल किया गया हैं. एएफसी एशिया कप 2023 कतर में 12 जनवरी से 10 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें महाद्वीप की सर्वश्रेष्ठ 24 टीमें पांच मेजबान शहरों में नौ स्थानों पर प्रतिस्पर्धा करेंगी. AFC Football Asian Cup 2023: दोहा में होने वाले टूर्नामेंट की तैयारी शुरू, जानें कब और कहां खेला जाएगा टीम इंडिया का मुकाबला
इस टूर्नामेंट में 24 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं और फाइनल 10 फरवरी को खेला जाएगा. इन टीमों को 6 ग्रुप में सभी टीमों को बांटा गया है. हर टीम 3 मुकाबले खेलेगी. पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 टीम राउंड ऑफ-16 में अपनी जगह बनाएंगी. टीम इंडिया अभी एक बार भी यह टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है. टीम इंडिया 5वीं बार टूर्नामेंट में खेलने उतरेगी. टीम इंडिया का पहला मैच 13 जनवरी को अल रेयान के अहमद बिन अली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा.
 
बता दें कि एशियन कप का आयोजन हर 4 साल पर किया जाता है. पहली बार यह टूर्नामेंट साल 1956 में खेला गया था. साल 2024 में इस टूर्नामेंट का 18वां सीजन खेला जा रहा है. एएफसी फुटबॉल एशियन कप में भारतीय फुटबॉल टीम पांचवीं बार हिस्सा ले रही हैं. इससे पहले टीम 1964, 1984, 2011 और 2019 में टूर्नामेंट खेल चुकी है. साल 1964 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल खेला था. वहीं, बाकि तीन एडिशन में भारत ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था.
कब और कहां खेले जाएंगे भारत के मैच
टीम इंडिया ग्रुप बी में है और उनके साथ ऑस्ट्रेलिया, उज्बेकिस्तान और सीरिया की टीम है. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 13 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. ये मुकाबला शाम 5 बजे से शुरू होगा. टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला 18 जनवरी को उज्बेकिस्तान के खिलाफ रात 8 बजे खेलने उतरेगी. वहीं, तीसरा मुकाबला 23 जनवरी को सीरिया के खिलाफ शाम-5 बजे से खेलेगी. टीम इंडिया अपने पहले 2 मुकाबले अहमद बिन अली स्टेडियम और तीसरा मैच अल बेयट स्टेडियम में खेलेगी. फैंस इन मुकाबलों का सीधा प्रसारण जियो सिनेमा पर देख सकते है.
तीनों टीमों के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने 8 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम को 5 मुकाबलों में जीत मिली है और 2 मैच भारत ने अपने नाम किए हैं. एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. उज्बेकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने 6 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 4 मैच में हार मिली है. 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. सीरिया के खिलाफ टीम इंडिया ने 6 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 3 मैच में जीत मिली है, 2 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच ड्रॉ है.
सभी ग्रुप पर एक नजर
ग्रुप A: कतर, चीन, ताजिकिस्तान और लेबनान
ग्रुप B: ऑस्ट्रेलिया, उज्बेकिस्तान, टीम इंडिया और सीरिया
ग्रुप C: ईरान, संयुक्त अरब अमीरात, हांगकांग और फिलिस्तीन
ग्रुप D: जापान, इंडोनेशिया, इराक और वियतनाम
ग्रुप E: साउथ कोरिया, मलेशिया, जॉर्डन और बहरीन
ग्रुप F: सऊदी अरब, थाईलैंड, किर्गिस्तान और ओमान.
ऐसी है टीम इंडिया
गोलकीपर: अमरिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह संधू और विशाल कैथ
डिफेंडर: आकाश मिश्रा, ललचुंगनुगा, मेहताब सिंह, निखिल पुजारी, प्रीतम कोटाल, राहुल भेके, संदेश झिंगन और सुभाशीष बोस
मिडफील्डर: अनिरुद्ध थापा, ब्रैंडन फर्नांडिस, दीपक टांगरी, लालेंगमाविया राल्टे, लिस्टन कोलाको, नाओरेम महेश सिंह, सहल अब्दुल समद, सेरेश सिंह वांगजाम और उदांता सिंह
फॉरवर्ड: ईशान पंडिता, लालियानजुआला चांगटे, मनवीर सिंह, राहुल कन्नोली प्रवीण, सुनील छेत्री (कप्तान) और विक्रम प्रताप सिंह.
Copyright © Latestly.com All Rights Reserved.

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code