अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 3,845 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड शुद्ध मुनाफा दर्ज किया. कंपनी के शानदार प्रदर्शन के पीछे इनक्यूबेटिंग बिजनेस, सौर ऊर्जा विस्तार और डेटा सेंटर परियोजनाएं प्रमुख कारण रहीं.
अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने गुरुवार को चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया. वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 7.5 गुना बढ़कर 3,845 करोड़ रुपए हो गया, जो कि वित्त वर्ष 24 की समान अवधि में 449 करोड़ रुपए था.
जनवरी-मार्च तिमाही के AEL के मुनाफे में अदाणी विल्मर लिमिटेड की 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के बाद कंपनी को 3,946 करोड़ रुपए की वन-टाइम इनकम शामिल है.
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी की आय सालाना आधार पर 2 प्रतिशत बढ़कर 1,00,365 करोड़ रुपए हो गई है. साथ ही, कंसोलिडेटेड कर से पहले मुनाफा (PBT) 16 प्रतिशत बढ़कर 6,533 करोड़ रुपए हो गया है.
कंपनी ने बयान में कहा, “वित्त वर्ष 25 के लिए ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 16,722 करोड़ रुपए हो गया है.” कंपनी के शानदार प्रदर्शन की वजह इनक्यूबेटिंग बिजनेस का शानदार प्रदर्शन करना है.
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, “अदाणी एंटरप्राइजेज में हम ऐसे व्यवसायों का निर्माण कर रहे हैं, जो भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर के लिए आगे का रास्ता तय करेंगे.”
अरबपति कारोबारी ने कहा, “वित्त वर्ष 25 में हमारा शानदार प्रदर्शन पैमाने, गति और स्थिरता में हमारी ताकत का प्रत्यक्ष परिणाम है. हमारे इनक्यूबेटिंग व्यवसायों में प्रभावशाली वृद्धि अनुशासित एग्जीक्यूशन, भविष्य-केंद्रित निवेश और परिचालन उत्कृष्टता, इनोवेशन और स्थिरता की प्रतिबद्धता की शक्ति को दर्शाता है.”
वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में, अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) ने वित्तीय समापन के साथ 6 गीगावाट की अतिरिक्त क्षमता के लिए सौर सेल और मॉड्यूल लाइनों का विस्तार शुरू किया. सौर विनिर्माण में मॉड्यूल की बिक्री सालाना आधार पर 59 प्रतिशत बढ़कर 4,263 मेगावाट हो गई.
कंपनी ने बताया कि अदाणीकॉनेक्स ने नोएडा डेटा सेंटर का निर्माण भी पूरा कर लिया है और 10 मेगावाट की प्रारंभिक क्षमता के साथ परिचालन शुरू कर दिया है.
खनन क्षेत्र में परसा कोल ब्लॉक ने परिचालन शुरू कर दिया है. AEL ने कहा कि उसने न केवल मजबूत परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन किया है, बल्कि बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को समय पर पूरा करने, क्षमता विस्तार और अपने व्यवसायों की परिसंपत्ति उपयोग पर भी ध्यान केंद्रित किया है.
ये भी पढ़ें: ‘भारत की कहानियाँ दुनिया को जोड़ेंगी’, WAVES 2025 के उद्घाटन सत्र में मुकेश अंबानी का संबोधन
-भारत एक्सप्रेस
कंटेंट, आबादी और टेक्नोलॉजी के दम पर भारत बनेगा एंटरटेनमेंट का ग्लोबल हब – मुकेश अंबानी
पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी, आईएसआई की रीढ़ तोड़ना होगा: पूर्व DGP एसपी वैद
कालिया नाग रूपी पाकिस्तानी आतंकी सोच का मान-मर्दन करेगा भारत, कश्मीर की वादियां रहेंगी गुलजार: डॉ. दिनेश शर्मा
गुजरात के CM रहते जब आधार योजना में अपना पंजीकरण करवाकर पीएम मोदी ने पूरे देश को दिया था यह संदेश
Punjab Haryana Water Issue: पानी को लेकर पंजाब-हरियाणा में सियासत तेज, AAP सरकार ने बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र
आयुष्मान भारत योजना बीमारों के लिए बनी संजीवनी, इन मुस्लिम परिवारों ने कहा- PM मोदी का तहेदिल से आभार
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ. गिरिजा व्यास का निधन, राजनीतिक जगत में शोक की लहर
Gautam Budh Nagar: अब लिफ्ट का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी, नहीं कराने वालों पर 15 मई से होगी कार्रवाई
Copyright © 2025 BharatExpress. All Rights Reserved.