By: एबीपी बिजनेस डेस्क | Updated at : 17 Nov 2023 01:56 PM (IST)
अडानी बनाम जिंदल बनाम मित्तल ( Image Source : ABP Live )
सीमेंट बिजनेस को बढ़ाने के लिए आक्रामक तरीके से काम कर रहे गौतम अडानी के निशाने पर अब एक और कंपनी आई हुई है. हालांकि इस बार गौतम अडानी की राह आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि उनकी टक्कर सज्जन जिंदल और लक्ष्मी निवास मित्तल जैसे उद्योगपतियों से होने वाली है. दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही सीमेंट कंपनी को खरीदने में अडानी के अलावा जिंदल और मित्तल भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही यह कंपनी वडराज सीमेंट है. वडराज सीमेंट एबीजी शिपयार्ड ग्रुप की कंपनी है, जिसके खिलाफ ट्रेड क्रेडिटर ब्यूमर टेक्नोलॉजी इंडिया ने रिकवरी के लिए कोर्ट की शरण ली थी. बॉम्बे हाई कोर्ट ने अगस्त 2018 में वडराज सीमेंट को वाइंड अप करने का ऑर्डर दिया था. अब कंपनी दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही है. ईटी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वडराज सीमेंट के लिए बोली लगाने वाली संभावित कंपनियों में अडानी समूह की एक कंपनी, सज्जन जिंदल की जेएसडब्ल्यू सीमेंट और लक्ष्मी मित्तल का आर्सेलर मित्तल ग्रुप शामिल है.
जब ब्यूमर टेक्नोलॉजी इंडिया ने अपने बकाए की रिकवरी के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था, तब कोर्ट ने कंपनी को बंद करने का आदेश दिया था. हालांकि कंपनी की संपत्तियों को बेचने की प्रक्रिया धीमी होने से नाराज होकर कोर्ट ने सीमेंट कंपनी के डेट रिजॉल्यूशन प्रोसेस को आईबीसी के पास ट्रांसफर करने की सहमति दे दी थी. अब एनसीएलटी के तहत कंपनी की दिवाला प्रक्रिया चलने वाली है.
अडानी समूह की बात करें तो सीमेंट इंडस्ट्री में अब समूह की अहम भूमिका है. अडानी समूह एसीसी और अंबुजा सीमेंट को खरीदकर सीमेंट उत्पादन के मामले में भारत में एक झटके में दूसरे नंबर पर पहुंच गया था. अभी अडानी समूह की सालाना क्षमता 67.5 एमटी सीमेंट का उत्पादन करने की है. अल्ट्राटेक सीमेंट 137.5 एमटी की क्षमता के साथ पहले स्थान पर है.
वडराज सीमेंट के पास जो एसेट हैं, वो इसे अडानी समूह के लिए स्ट्रेटजिक बना देते हैं. वडराज सीमेंट के पास कच्छ में सीमेंट मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी है. कंपनी के पास लाइमस्टोर के माइनिंग राइट्स भी हैं. कंपनी के पास सूरत में 6 एमटी क्षमता वाली सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट भी है. कंपनी के कर्जदाताओं को दिवाला प्रक्रिया में संभावित खरीदारों से 2000 से 2500 करोड़ रुपये की बोली की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: आ गई राजधानी दिल्ली की सबसे बड़ी हाउसिंग स्कीम, डीडीए से घर खरीदने का सुनहरा मौका
Rupee All Time Low: फिर ऑल टाइम लो पर आया रुपया, जानें क्यों लगातार गिर रहा है भारतीय करेंसी का भाव
Court Action on Railways: गरीब रथ में नहीं चल रहे थे एसी और पंखे, कोर्ट ने रेलवे पर लगाया 15 हजार का जुर्माना
Jio Fin Bond Issue: आने वाला है जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का पहला बॉन्ड इश्यू, इतना फंड जुटाने की है तैयारी
UP के पांच एक्सप्रेसवे से जुड़ी बड़ी खबर, सड़क किनारे बनेंगे इतने इंडस्ट्रियल कॉरीडोर-जानें सारी डिटेल्स
Online Shopping Fraud: 300 रुपये की लिपस्टिक ने डॉक्टर के 1 लाख रुपये लुटवा दिए
दिल्ली में ‘गली क्रिकेट’ खेलते नजर आए ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स, जानें क्यों किया यूपीआई पेमेंट?
‘तेलंगाना की सत्ता में आने पर मुस्लिम आरक्षण खत्म करेगी BJP’, चुनावी रैली में बोले अमित शाह
UP News: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर आया हाईकोर्ट का फैसला, यूपी सरकार की योजना को दी मंजूरी
IND vs AUS Final: पैट कमिंस ने फाइनल से पहले किसे भेजी थी पिच की फोटो? इसी में छुपा है वर्ल्ड चैंपियन बनने का राज
Taylor Swift के कॉन्सर्ट से पहले फैन की अचानक हुई मौत, सामने आई ये बड़ी वजह
