By: ABP Live | Updated at : 18 Apr 2023 09:33 AM (IST)
अडानी के शेयरों की अच्छी शुरुआत ( Image Source : Getty )
Adani Share Price: अडानी समूह के शेयर (Adani Group Stocks) आज मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी की राह पर हैं. समूह के सभी 10 शेयरों ने आज कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ की है. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भी समूह के ज्यादातर शेयरों में तेजी देखी गई थी और 7 शेयरों के भाव फायदे में रहे थे.
कारोबार की शुरुआत में एनडीटीवी (NDTV) और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही. एनडीटीवी के शेयर ने 1.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की, जबकि अडानी टोटल गैस शुरुआती कारोबार में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त में रहा. फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) में भी करीब 1-1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
इनके अलावा अडानी ग्रीन (Adani Green), अडानी पावर (Adani Power), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अडानी विल्मर (Adani Wilmar) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के शेयर भी ग्रीन जोन में हैं. अडानी समूह के दूसरे सीमेंट स्टॉक एसीसी (ACC Cement) ने कारोबार की शुरुआत तो बढ़त के साथ की, लेकिन शुरुआती चंद मिनटों के कारोबार में इसने तेजी खो दी. सुबह 09:30 बजे यह करीब 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.
अडानी समूह के शेयरों के लिए आने वाले दिन और बेहतर साबित हो सकते हैं. अडानी समूह लगातार अपने कर्जों को समय से पहले कम कर रहा है और गिरवी रखे गए शेयरों को छुड़ा रहा है. खबरों के अनुसार, अडानी समूह ने मार्च तिमाही के दौरान कम से कम 3 बिलियन डॉलर का बॉन्ड चुकाया है. इसके अलावा तिमाही के दौरान अडानी समूह ने कम से कम 3,650 करोड़ रुपये के कमर्शियल पेपर्स का भुगतान किया है. ये कमर्शियल पेपर्स तीन घरेलू म्यूचुअल फंड्स को बेचे गए थे. इनमें एसबीआई म्यूचुअल फंड को 2,750 करोड़ रुपये, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड को 500 करोड़ रुपये और एचडीएफसी म्यूचुअल फंड को 450 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.
इससे पहले अडानी समूह ने पिछले सप्ताह शेयर बाजारों को नियामकीय फाइलिंग में बताया था कि उसने अपनी चार कंपनियों अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अडानी पोर्ट्स एंड सेज लिमिटेड, अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड और अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के उन शेयरों को छुड़ाने के लिए कम से कम 2.54 बिलियन डॉलर खर्च किए हैं, जो प्रवर्तकों के द्वारा गिरवी रखे गए थे. अडानी समूह निवेशकों व कर्जदारों की चिंताओं को दूर करने के लिए ये कदम उठा रहा है. समूह के इन कदमों का फायदा भी हो रहा है और उसके ज्यादातर शेयरों में रैली का दौर लौट आया है.
ये भी पढ़ें: अडानी समूह पर निर्मला सीतारमण का ‘नो कमेंट्स मोमेंट’, बोलीं- सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होगी जांच
Global Hunger Index 2023: ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 111वें स्थान पर फिसला; पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल से भी है पीछे
Inflation Impact: महंगाई के चलते वेतन से घर चलाना हुआ मुश्किल, चार में से एक कर्मचारी नहीं करना चाहता है नौकरी
Infosys Q2 Results: इंफोसिस के दूसरी तिमाही के नतीजे आए, कमाया 6212 करोड़ रुपये का मुनाफा-18 रुपये का डिविडेंड दिया
IIP Data: अगस्त में शानदार रहा देश का औद्योगिक उत्पादन, आईआईपी 14 महीनों के उच्च स्तर पर आकर 10.3 फीसदी रही
RBI Action: रिजर्व बैंक ने दिया पेटीएम पेमेंट्स बैंक को झटका, लगाया 5.39 करोड़ रुपये का जुर्माना- जानें क्या है वजह
Israel-Hamas War: हमास और इजरायल में जंग के बीच फलस्तीन पर भारत ने साफ किया रुख, विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
National Cinema Day: सिर्फ 99 रुपए में देख सकेंगे Bhumi Pednekar की फिल्म Thank You For Coming, नेशनल सिनेमा डे पर फैंस को मिला बंपर ऑफर
World Cup Points Table: ऑस्ट्रेलिया को हराकर साउथ अफ्रीका ने प्वाइंट्स टेबल में किया उलटफेर, ताजा स्थिति है चौंकाने वाली
शरद पवार ने NCP के चीफ पद से क्यों दिया था इस्तीफा? बेटी सुप्रिया सुले ने अब किया खुलासा
Ayodhya: राम मंदिर के पुजारियों और कर्मचारियों की सैलरी में हुआ इजाफा, जानें किसको कितना मिलेगा वेतन