Adani Stock Opening Today: दूसरे दिन भी अडानी समूह में उछाल, लगभग सभी शेयरों ने की अच्छी शुरुआत – ABP न्यूज़

By: ABP Live | Updated at : 02 Jun 2023 09:44 AM (IST)

लगभग सभी शेयरों की मजबूत शुरुआत ( Image Source : PTI Photo )
Adani Share Price: अडानी समूह के शेयरों (Adani Group Stocks) में लगातार गिरावट के बाद एक दिन पहले लौटी तेजी का ट्रेंड आज भी बरकरार है. सप्ताह के अंतिम दिन समूह के लगभग सभी शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है. आज के कारोबार में फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज पर खास फोकस रहने वाला है.
शुरुआती कारोबार में अडानी समूह के 10 में से 6 शेयरों के भाव चढ़े हुए थे. 3 शेयरों में गिरावट देखी जा रही थी, जबकि 1 के भाव पुराने स्तर पर टिके हुए थे. आज समूह की रिकवरी की अगुवाई अडानी पावर (Adani Power) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के शेयर कर रहे हैं. शुरुआती कारोबार में दोनों के भाव में 1-1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई थी.
फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) आज भी मजबूती दिखा रहा है. शेयर बाजारों ने अडानी के इस फ्लैगशिप शेयर को एएसएम निगरानी के दायरे से आज से बाहर करने का फैसला लिया है. पिछले सप्ताह महज 3 दिनों में 45 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाने के बाद इसे निगरानी में रखा गया था. इस कारण उम्मीद की जा रही है कि आज के कारोबार में यह फिर से शानदार प्रदर्शन दोहरा सकता है.
इनके अलावा शुरुआती कारोबार में अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), एसीसी सीमेंट (ACC Cement) और एनडीटीवी (NDTV) के शेयर भी बढ़त में हैं. दूसरी ओर अडानी ग्रीन (Adani Green), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के भाव गिरे हुए हैं. अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस दोनों ने कल अपर सर्किट लगाया था. अडानी विल्मर (Adani Wilmar) का भाव लगभग स्थिर है.

अडानी समूह के शेयरों के लिए इस सप्ताह की शुरुआत ठीक नहीं रही. दरअसल अडानी के शेयर पिछले सप्ताह से ही दबाव में कारोबार कर रहे थे. लगातार पांच दिन तक नुकसान उठाने के बाद गुरुवार को अडानी समूह के शेयरों में तेजी देखने को मिली. आज के शुरुआती कारोबार में ये अच्छे संकेत दिखा रहे हैं.
घरेलू बाजार ने भी आज अच्छी शुरुआत की है. सप्ताह के अंतिम दिन घरेलू बाजार को वैश्विक बाजारों से भी मदद मिल रही है. इसके चलते दोनों प्रमुख घरेलू शेयर सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है. सेंसेक्स खुलते ही 200 अंक से ज्यादा की मजबूती में था, जबकि निफ्टी 70 अंक के फायदे के साथ कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें: अमेरिका-यूरोप से चीन तक बेहाल, नहीं थमेगी लेकिन भारत की चाल!
Stock Market: प्लाजा वायर्स की स्टॉक मार्केट में धमाकेदार एंट्री, लिस्ट होते ही निवेशकों की कराई बंपर कमाई 
Paytm Share Rally: सुधरने वाले हैं पेटीएम के इन्वेस्टर्स के दिन? इस साल 82 फीसदी तक चढ़ चुका है शेयर
चावल के निर्यात पर पाबंदियां बढ़ा सकती है भारत सरकार, दुनिया भर के बाजारों में दाम बढ़ने का खतरा
Gift City Bank Account: गिफ्ट सिटी में बिना पैन के भी बैंक अकाउंट खुलवा सकती हैं विदेशी कंपनियां, मिली ये छूट
Income From Capital Gain: कैपिटल गेन से आय में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी, महामारी के दौरान 89 फीसदी बढ़ गई इनकम 
ABP Southern Rising Summit Live: साउदर्न राइजिंग समिट 2023 में बोलीं तेलंगाना की राज्यपाल, ‘मुझसे सीएम KCR राव ने तीन सालों से नहीं की है मुलाकात’
North East Express Train Accident Live: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दिए जाएंगे 14 लाख रुपये, एक्सीडेंट के बाद कई ट्रेनें रद्द
Israel Hamas War: इजरायली पीएम नेतन्याहू बोले- ‘मिटा देंगे हमास का नाम-ओ-निशां, इससे जुड़े हर शख्स को करेंगे खत्म’
BB 17: ‘बिग बॉस 17’ को होस्ट करने के लिए मोटी रकम चार्ज कर रहे हैं Salman Khan, एक्टर की फीस जानकर उड़ जाएंगे होश
चीन-पाकिस्तान जैसे देशों संग व्यापार के नियमों को सरकार ने किया कड़ा, आखिर क्या है इसकी वजह?

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code