Adani Stock Opening Today: खुलते ही 3 फीसदी गिरा अडानी एंटरप्राइजेज, बड़े नुकसान में सभी 10 शेयरों – ABP न्यूज़

By: एबीपी बिजनेस डेस्क | Updated at : 23 Jun 2023 09:39 AM (IST)

ठीक नहीं रहा है ये महीना ( Image Source : Getty )
Adani Share Price: अडानी समूह के शेयरों (Adani Group Stocks) पर पिछले 3 सप्ताह से चला आ रहा दबाव इस सप्ताह के अंतिम दिन भी बना हुआ है. शुक्रवार के कारोबार की शुरुआत अडानी के सभी 10 शेयरों ने भारी नुकसान के साथ की है.
शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा नुकसान अडानी समूह के फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) को हुआ है. इसका भाव 3 फीसदी से ज्यादा गिरा हुआ है. समूह के बाकी शेयरों का भी हाल ठीक नहीं है. शुरुआती कारोबार में अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) और अडानी पावर (Adani Power) 2-2 फीसदी से ज्यादा लुढ़के हुए हैं.
अन्य शेयरों की बात करें तो अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अडानी विल्मर (Adani Wilmar), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas), अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement), अडानी ग्रीन (Adani Green), एसीसी सीमेंट (ACC Cement) और एनडीटीवी सभी के भाव डेढ़ से 2 फीसदी तक के नुकसान में हैं.
अडानी समूह के लिए यह महीना खराब साबित हुआ है. इससे पहले गुरुवार को अच्छी शुरुआत के बाद भी सभी 10 शेयर नुकसान में बंद हुए थे. सप्ताह के पहले दिन भी ऐसा ही हाल रहा था. बीते 3 सप्ताह के दौरान कई बार ऐसा हुआ कि अच्छी शुरुआत काम नहीं आई और कारोबार समाप्त होते-होते अडानी समूह के ज्यादातर शेयर लुढ़क गए.

आज के कारेाबार में घरेलू बाजार पर शुरुआत से दबाव दिख रहा है. घरेलू बाजार ने बुधवार को नया उच्च स्तर बनाया था. उसके बाद से बाजार पर हाई लेवल सेलिंग का प्रेशर हावी है. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 200 अंक के नुकसान में है, जबकि एनएसई निफ्टी भी करीब 100 अंक गिरा हुआ है.
ये भी पढ़ें: किंग खान की बेटी करेगी खेती? समंदर किनारे खरीदी करोड़ों की जमीन, रजिस्ट्री में बताया फार्म लैंड
Foreign Exchange Reserves: जारी है विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का सिलसिला, 2.16 अरब डॉलर घटकर 584.75 बिलियन डॉलर पर आ गया रिजर्व
RBI: आरबीआई ने बजाज फाइनेंस पर लगाई पेनल्टी, RBL बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर भी लगाया तगड़ा जुर्माना
Pension Update: रिटायरमेंट के बाद पेंशन देना कोई एहसान नहीं, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी
यूक्रेन-रूस युद्ध के साथ मौजूदा इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष ग्लोबल इकोनॉमी के लिए दोहरी मार- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
SpiceJet Share Price: स्पाइसजेट के स्टॉक ने लगाई 20% की छलांग, इंडिगो के को-फाउंडर राकेश गंगवाल खरीद सकते हैं एयरलाइंस में हिस्सेदारी
Rohit Sharma PC: भारत-पाक मैच के लिए शुभमन गिल 99 प्रतिशत फिट, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित के बड़े खुलासे
यूट्यूबर ने Sonam Kapoor को कहा ‘Dumb’ तो Anand Ahuja ने भेजा लीगल नोटिस, अब सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा कपल
…और वीभत्स होगा युद्ध! इजरायल ने 11 लाख लोगों से कहा, ’24 घंटे में खाली करो उत्तरी गाजा’, जवाब में हमास बोला- डटे रहो
Election 2023: किरेन रिजिजू को बीजेपी ने बनाया इस राज्य का चुनाव प्रभारी, कई और नेताओं को भी नई जिम्मेदारी
कब्ज से लेकर खून की कमी तक, सभी से छुटकारा दिलाएगा भीगे हुए खजूर, जानें खाने का सही तरीका

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code