By: एबीपी बिजनेस डेस्क | Updated at : 05 Jul 2023 09:31 AM (IST)
शुरुआती कारोबार में अडानी के शेयर ( Image Source : Getty )
Adani Share Price: अडानी समूह के शेयरों (Adani Group Stocks) ने जुलाई महीने के पहले सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को कारोबार की अच्छी शुरुआत की है. शुरुआती कारोबार में समूह के लगभग सारे शेयर ग्रीन जोन में हैं. अडानी समूह के 3 शेयर एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं, इस कारण खरीदारी आने की उम्मीद है.
सप्ताह के तीसरे दिन के शुरुआती कारोबार में अडानी समूह के कुल 10 में से 8 शेयर मजबूती में हैं, जबकि 2 शेयरों के भाव में मामूली गिरावट देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में एनडीटीवी (NDTV) सबसे ज्यादा करीब 1 फीसदी की तेजी में है. अडानी पावर (Adani Power) भी करीब 1 फीसदी चढ़ा हुआ है.
इनके अलावा अडानी समूह के फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) समेत अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), अडानी विल्मर (Adani Wilmar), अडानी ग्रीन (Adani Green), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और एसीसी सीमेंट (ACC Cement) के भाव भी तेजी में हैं, जबकि अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के शेयर मामूली नुकसान में हैं.
अडानी समूह के लिए पिछला महीना खराब साबित हुआ था. महीने के दौरान 3 सप्ताह अडानी समूह नुकसान में रहा था. सिर्फ आखिरी सप्ताह के दौरान अडानी समूह के शेयरों में तेजी देखी गई थी. इस महीने का पहला सप्ताह भी अब तक खराब ही रहा है, लेकिन हालात में बदलाव की उम्मीद की जा रही है. इसका कारण है कि समूह के तीन शेयर अडानी एंटरप्राइजेज, अंबुजा सीमेंट और एसीसी सीमेंट एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं. ऐसे में इनकी खरीदारी आ सकती है.
आज के कारोबार में घरेलू बाजार ने मिली-जुली शुरुआत की है. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 80 अंक की मजबूती में है और 63,560 अंक के पास कारोबार कर रहा है. इसी तरह एनएसई निफ्टी मामूली 20 अंकों की तेजी में कारोबार कर रहा है. इससे पहले मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार ने नया उच्च स्तर बनाया था.
ये भी पढ़ें: टैक्स भरने में भी धोनी नंबर-1, जानें संन्यास के बाद कितनी कर लेते हैं कमाई
Rupee-Dollar Update: वैश्विक तनाव, कच्चे तेल में तेजी के चलते रुपया रिकॉर्ड नीचे फिसला, 83.27 के लेवल पर हुआ क्लोज
Gold Prices Update: दिवाली, धनतरेस और वैश्विक कारणों के चलते बढ़ेगी सोने की चमक, 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक कीमतें जाने के आसार
Jio Financial Services: लिस्टिंग बाद पहली बार जियो फाइनेंशियल ने घोषित किए तिमाही नतीजे, 101% के उछाल के साथ 668 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा
Gold Price Today: सोने और चांदी के दाम में बड़ी गिरावट, सस्ता हो गया त्योहारी सीजन में गोल्ड-सिल्वर
FICCI Economic Outlook: मौजूदा वित्त वर्ष में RBI के अनुमान से ज्यादा रहेगी खुदरा महंगाई दर, 2024 से पहले सस्ता नहीं होगा कर्ज
महाराष्ट्र में फिर सियासी हलचल! सामने आया शरद पवार का पुराना लेटर, जानें छगन भुजबल से इसका कनेक्शन
Saira Banu ने Hema Malini को किया बर्थडे विश, पुरानी फोटो शेयर कर लिखा- ‘आपकी खूबसूरती एडमायर करने का जरिया है…’
SMAT: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले दिन इन खिलाड़ियों का रहा जलवा, जितेश शर्मा, अजिंक्य रहाणे और गायकवाड़ चमके
Bihar Train Accident: बक्सर में मालगाड़ी की एक बोगी डिरेल, बाल-बाल टल गया एक और बड़ा रेल हादसा
मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में CBI ने 6 लोगों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, हत्या और गैंगरेप का आरोप