Adani Stock Opening Today: अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल पर अपर सर्किट, सभी शेयरों ने की ठोस शुरुआत – ABP न्यूज़

By: ABP Live | Updated at : 01 Jun 2023 10:07 AM (IST)

अडानी के शेयरों की अच्छी शुरुआत ( Image Source : PTI Photo )
Adani Share Price: अडानी समूह के शेयरों (Adani Group Stocks) के लिए गुरुवार का दिन अच्छा साबित हुआ. करीब एक सप्ताह से लगातार गिरावट से जूझ रहे अडानी के शेयरों ने आज के शुरुआती कारोबार में जबरदस्त वापसी की और समूह के सभी 10 शेयर मजबूती में खुले. समूह के 2 शेयरों ने तो शुरुआती कारोबार में अपर सर्किट लगा दिया.
फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) लगातार दो दिन की गिरावट से उबरकर रिकवरी की राह पर है. इसने करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ अच्छी शुरुआत की है. आज की शुरुआत 2 शेयरों अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के लिए शानदार रही है. इन दोनों शेयरों ने बाजार खुलते ही अपर सर्किट लगा दिया है.
समूह के बाकी शेयर भी शुरुआती कारोबार में मजबूत हैं. शुरुआती कारोबार में अडानी पावर (Adani Power), अडानी विल्मर (Adani Wilmar) और एनडीटीवी (NDTV) ढाई से 3 फीसदी तक की तेजी में हैं. अडानी ग्रीन (Adani Green), एसीसी सीमेंट (ACC Cement) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के शेयर 1-2 फीसदी की बढ़त में हैं. अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) भी ग्रीन जोन में बना हुआ है.
अडानी समूह के शेयरों के लिए यह सप्ताह अब तक ठीक नहीं रहा है. समूह के शेयरों पर पिछले सप्ताह से ही दबाव बना हुआ है. पिछले सप्ताह के शुरुआती दो दिनों की जबरदस्त रैली के बाद अडानी समूह के शेयरों पर बिकवाली और मुनाफावसूली का प्रेशर हावी हो गया था. उसके बाद आज पहली बार समूह के सारे शेयर ग्रीन हुए हैं.

घरेलू बाजार को देखें तो आज के कारोबार की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है. दोनों प्रमुख घरेलू शेयर सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी के ऊपर वैश्विक बाजारों का दबाव रहा है. बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: स्थिर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 18550 अंक से नीचे, कोल इंडिया में 4 फीसदी की गिरावट
Retirement Income Systems: ग्लोबल पेंशन इंडेक्स में भारत का स्थान जानकर चौंक जाएंगे, पेंशनधारियों की स्थिति कैसी है- जानें
IRCTC-Zomato Deal: रेल सफर के दौरान जोमैटो करेगा आपका मनपंसद फूड डिलिवर, आईआरसीटीसी के साथ हुआ करार
Dearness Allowance Hike: दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार की सौगात, 4% की बढ़ोतरी के साथ 46% हो गया महंगाई भत्ता
Gold Silver Rate: सोने में लौटा उछाल तो महंगी हो गई सुनहरी मेटल, चांदी में भी जबरदस्त मजबूती से आई चमक
Sugar Export Ban: चीनी के एक्सपोर्ट पर 31 अक्टूबर के बाद भी जारी रहेगी रोक, DGFT ने जारी किया नोटिफिकेशन
महुआ मोइत्रा मामला एलएस एथिक्स कमेटी के पास गया: क्या है ये और इसमें कौन-कौन हैं शामिल
Same Sex Marriage: भारत में लीगल नहीं, लेकिन दुनिया के इन मुस्लिम देशों में समलैंगिक शादी को मिली है छूट
IND vs PAK: पाकिस्तान पर टीम इंडिया का दबदबा नहीं है अच्छा, गौतम गंभीर ने बयां की वजह
हीमोग्लोबिन है कम तो अपनी डाइट में शामिल करें सिर्फ ये एक फ्रूट, तुरंत बढ़ जाएगा
Opinion: समलैंगिक विवाह पर क्यों नहीं बन पाई जजों की एक राय? सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पीछे ये है बड़ी वजह

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code