By: ABP Live | Updated at : 22 May 2023 04:05 PM (IST)
अडानी के शेयरों में लौटी तेजी ( Image Source : PTI Photo )
Adani Share Price: अडानी समूह के शेयरों (Adani Group Stocks) ने लंबी छलांग लगाकर सप्ताह की शानदार शुरुआत की. इन शेयरों ने न सिर्फ लगातार 3 सप्ताह से चले आ रहे गिरावट के सिलसिले को तोड़ा, बल्कि जबदरस्त वापसी करने में भी सफलता हासिल की. सप्ताह के पहले दिन के कारोबार में समूह के लगभग सभी शेयरों पर अपर सर्किट लग गया.
सबसे बंपर उछाल फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में आई और इसके शेयर करीब 19 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए. एक झटके में इस शेयर का भाव करीब 370 रुपये चढ़ गया. वहीं इसके बाद 10 फीसदी की उछाल के साथ अडानी विल्मर (Adani Wilmar) का स्थान रहा.
पिछले कुछ दिनों से लगातार नुकसान उठा रहे अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) ने भी आज वापसी की. इसके भाव में 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) का शेयर 6 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ.
अडानी ग्रीन (Adani Green), अडानी पावर (Adani Power), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में 5-5 फीसदी की तेजी आई. अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) 5 फीसदी से हल्का ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. वहीं एसीसी सीमेंट और एनडीटीवी (NDTV) के शेयर भी करीब 5-5 फीसदी मजबूत हुए.
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 234 अंक यानी 0.38 फीसदी मजबूत होकर 61,963.68 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 100.55 अंक यानी 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 18,303.95 अंक पर बंद हुआ. घरेलू बाजार की तेजी में आज सबसे बड़ा योगदान आईटी कंपनियों का रहा. बीएसई सेंसेक्स सूचकांक की आज की टॉप-5 परफॉर्मर कंपनियां इसी सेक्टर की रहीं.
ये भी पढ़ें: TECHM, Wipro, TCS समेत सारे आईटी स्टॉक्स मजबूत, ग्रीन जोन में लौटा घरेलू बाजार
Delhi Richest Man: कौन है दिल्ली का सबसे अमीर शख्स? अंबानी-अडानी के बाद सबसे ज्यादा इन्हीं के पास दौलत
CWC 2023: वर्ल्ड कप से अर्थव्यवस्था को होगा तगड़ा फायदा, अनिल कुंबले का दावा- ये 3 सेक्टर हो जाएंगे मालामाल
1000 Rupees Note: क्या मार्केट में वापस आ रहे 1000 रुपये के नोट? नई रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
Foxconn in India: भारत के युग की हो गई शुरुआत, बजने वाला है पूरी दुनिया में डंका, इस दिग्गज कंपनी ने कही ये बात
Special FDs: इन दो बैंकों की स्पेशल एफडी में जल्द करें निवेश, मिल रहा 8 फीसदी ब्याज, डेडलाइन करीब
‘अधिकारी बुद्धिमान हैं, लेकिन वे विधायकों की तरह…’. जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने को लेकर और क्या बोले गुलाम नबी आजाद?
Israel Hamas Attack: ‘हमास के जाल में नहीं फंस सकते, हम सभी निशाना हैं…’, मिस्र में बोलीं इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी
MP Assembly Election 2023: सपा से लड़ाई के बीच कांग्रेस का आया बयान, कहा- ‘परिवार में नाराजगी होती है लेकिन…’
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 चुनना होगा मुश्किल, प्रैक्टिस के दौरान सूर्यकुमार और ईशान किशन को ये क्या हो गया?
KBC 15: केबीसी में 25 लाख के इस सवाल पर कंटेस्टेंट ने कर दिया गेम क्विट, क्या आपको पता है सही जवाब?