
Adani Power थर्मल पावर बनाने वाली अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 2 हजार 940 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ (समेकित शुद्ध लाभ) हुआ है. सालाना आधार पर इसमें 7.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 2 हजार 738 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था.
ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह 13 हजार 671.18 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर इसमें 5.23 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 12 हजार 991 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया. वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से प्राप्त राशि को रेवेन्यू कहा जाता है.
दूसरी तिमाही यानी तिमाही आधार पर अडानी पावर के शुद्ध लाभ में 11 प्रतिशत की कमी आई है. जुलाई-सितंबर में कंपनी को 3 हजार 298 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. इस दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू में 2.49 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 13 हजार 339 करोड़ रुपए रहा था.
कंपनियों के नतीजे दो हिस्सों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड. स्टैंडअलोन में सिर्फ एक सेगमेंट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है,
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री ईमेल पर भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा !
Email: nwnews24website@gmail.com
