Adani-Hindenburg Case: सुप्रीम कोर्ट में टली अडानी-हिंडनबर्ग मामले की सुनवाई, कब होगी अगली – ABP न्यूज़

By: एबीपी बिजनेस डेस्क, मीनाक्षी प्रकाश | Updated at : 13 Oct 2023 01:52 PM (IST)

सुप्रीम कोर्ट ( Image Source : ABP Live )
Adani Case in SC: सुप्रीम कोर्ट में आज अडानी-हिंडनबर्ग मामले की सुनवाई टल गई है. सुप्रीम कोर्ट में अब इस मामले की सुनवाई 20 अक्टूबर 2023 को होगी. सूत्रों के मुताबिक ये जानकारी सामने आई है. सुप्रीम कोर्ट में आज अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सेबी की जांच रिपोर्ट को पेश किया जाना था.
सुप्रीम कोर्ट को अडानी-हिंडनबर्ग मामले की सुनवाई करनी थी. इसमें मार्केट रेगुलेटर सेबी द्वारा दायर ताजा स्थिति रिपोर्ट पर विचार की जानी थी. अगस्त में, सेबी ने अदालत को बताया था कि उसने अदानी समूह के खिलाफ दो को छोड़कर सभी आरोपों की जांच पूरी कर ली है. इसके अलावा विदेशी संस्थाओं के पीछे के वास्तविक मालिकों के बारे में पांच टैक्स हेवेन देशों से जानकारी का इंतजार कर रहा है.
सुप्रीम कोर्ट में अडानी-हिंडनबर्ग मामले की सुनवाई होने के असर से आज सुबह से ही अडानी शेयरों में गिरावट हावी दिख रही है. इस के बीच अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर आज सुबह से ही दबाव में दिख रहा था और इसमें शुरुआती कुछ घंटों में ही 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई. आज शेयर 2422.35 रुपये प्रति शेयर तक नीचे गया था, जबकि इससे पिछले कारोबारी सेशन यानी कल ये शेयर 2,605.30 रुपये प्रति शेयर पर सेटल हुआ था. इसके अलावा अडानी पावर और अडानी टोटल गैस के स्टॉक्स एक से सवा फीसदी तक टूटे हैं. अडानी समूह के सभी 10 लिस्टेड शेयरों में आज गिरावट का लाल निशान हावी है.
24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें अडानी समूह के ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए थे जिसके बाद अडानी शेयरों में जबरदस्त गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 2 मार्च 2023 को अडानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट की जांच करने और छोटे निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए सेबी के मौजूदा रेग्युलेटरी मैकेनिज्म की समीक्षा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई में एक्सपर्ट कमिटी का गठन किया था.

ये भी पढ़ें
Gold Silver Rate: सोने की रौनक बरकरार, चांदी के दाम भी चढ़े; जानें आपके शहर में क्या है इनके रेट्स
FICCI Economic Outlook: मौजूदा वित्त वर्ष में RBI के अनुमान से ज्यादा रहेगी खुदरा महंगाई दर, 2024 से पहले सस्ता नहीं होगा कर्ज
HDFC Bank Q2 Results: एचडीएफसी के साथ विलय के बाद पहली बार एचडीएफसी बैंक ने पेश किए नतीजे, दूसरी तिमाही में 15,976 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा
APAAR ID: स्कूली बच्चों की ‘वन नेशन-वन आईडी’ की तर्ज पर बनेगी यूनिक अपार आईडी, जानें क्या होगा फायदा
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, पर मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में जारी है तेजी
AI Update: दुनियाभर के देश एआई की चुनौतियों और खतरों को लेकर हुए सावधान, यूरोपियन यूनियन ने किया रेग्यूलेट करने का फैसला
BJP-JDS Alliance: एचडी देवेगौड़ा की पार्टी में टूट? JDS प्रदेश प्रमुख सीएम इब्राहिम ने BJP से गठबंधन को लेकर दिया अहम बयान
Tiger 3 Trailer Out: ‘टाइगर 3’ के ट्रेलर में Katrina Kaif के ‘टॉवल फाइट’ पर टिकी सबकी निगाहें, फैंस बोले- ‘कभी नहीं सोचा था कि एक…’
Israel Hamas War Live Update: जेलेंस्की भी करना चाहते थे दौरा, लेकिन इजरायल बोला- ‘ये सही समय नहीं’
AUS vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पुराने रंग में नजर आए कंगारू, ताश के पत्तों की तरह बिखरी श्रीलंकाई टीम, 209 पर ढेर
MP Election 2023: ‘जितनी हमारी हैसियत MP में है, उतनी कांग्रेस की UP में,’ कांग्रेस-सपा में सब कुछ ऑल इज वेल?

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code