Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज मिला-जुला रुझान दिखा। ग्रुप की जिन दो कंपनियों- अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprise) और अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) को फंड जुटाने की मंजूरी मिली है, उनमें मिला-जुला रुझान दिखा। वहीं अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) को अगले हफ्ते की बैठक में इस पर मंजूरी मिल सकती है और आज यह ग्रीन जोन में बंद हुआ है। हालांकि इसके बाकी शेयरों की बात करें तो एक टूटकर लोअर सर्किट पर आ गया। इसकी लिस्टेड 10 कंपनियों में से चार के शेयर रेड जोन में हैं।
Adani Group के शेयरों में आज मिला-जुला रुझान
अदाणी पॉवर (Adani Power) 0.89% की गिरावट के साथ 234.20 रुपये, अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) 2.78% फिसलकर 789.85 रुपये, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) 0.32% की गिरकर 684.45 रुपये और अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) 5% टूटकर 701.70 रुपये के लोअर सर्किट पर बंद हुआ है।
वहीं दूसरी तरफ ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) 0.63% की तेजी के साथ बीएसई पर 1899.60 रुपये, अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) 0.65% चढ़कर 385.65 रुपये और अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) 0.22% चढ़कर 876.05 रुपये पर बंद हुआ है। इसके अलावा एनडीटीवी (NDTV) 1.65% की गिरावट के साथ 172.90 रुपये और एसीसी (ACC) 1.55% गिरकर 1755.15 रुपये पर बंद हुआ है जबकि अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) 1.36% मजबूत होकर 405.90 रुपये पर है।
Adani Enterprises और Adani Transmission की 21 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना, अदाणी ग्रुप की यह कंपनी भी है कतार में
फंड जुटाएंगी ग्रुप की तीन कंपनियां
अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियां- अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी ग्रीन फंड जुटाने की तैयारी में है। इसमें से अदाणी एंटरप्राइजेज को 12500 करोड़ रुपये और अदाणी ट्रांसमिशन को 8500 करोड़ रुपये तक के फंड को जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। अदाणी ग्रुप की एक और कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी भी फंड जुटाने की तैयारी में है और इस पर 24 मई को बोर्ड की बैठक में फैसला होगा।
Tags: #share markets
First Published: May 17, 2023 10:45 AM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।