By: एबीपी बिजनेस डेस्क | Updated at : 20 Dec 2023 04:30 PM (IST)
ABP Live
Adani Group Stocks: शेयर बाजार में भारी गिरावट के बाद अडानी समूह के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट आई है. स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड अडानी समूह के सभी 10 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए. सबसे बड़ी गिरावट अडानी एनर्जी के स्टॉक में देखने को मिली है जो पहले अडानी ट्रांसमिशन के नाम से जाना जाता था. फ्लैगशिप कंपनी अडानी पोर्ट्स और अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुआ है.
अडानी समूह की सभी लिस्टेड कंपनियों में सबसे बड़ी गिरावट अडानी एनर्जी के शेयर में रही है जो 7.18 फीसदी की गिरावट के साथ 999 रुपये पर क्लोज हुआ है. अडानी टोटल गैस का शेयर 6.39 फीसदी की गिरावट के साथ 960.70 रुपये पर क्लोज हुआ है. अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड का शेयर 5.76 फीसदी की गिरावट के साथ 1012 रुपये पर बंद हुआ है. अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 5.35 फीसदी की गिरावट के साथ 2783 रुपये पर बंद हुआ है.
आज के कारोबार में अडानी समूह की दोनों सीमेंट कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है. एसीसी 5.27 फीसदी की गिरावट के साथ 2086 रुपये पर क्लोज हुआ है जबकि अंबुजा सीमेंट 6.11 फीसदी की गिरावट के साथ 490 रुपये पर बंद हुआ है. अडानी पावर 4.98 फीसदी की गिरावट के साथ 508.80 रुपये तो अडानी विलमर 4.70 फीसदी की गिरावट के साथ 346 रुपये पर क्लोज हुआ है. अडानी ग्रीन एनर्जी का स्टॉक भी 5.20 फीसदी की गिरावट के साथ 1452 रुपये पर तो एनडीटीवी 5.81 फीसदी की गिरावट के साथ 264 रुपये पर बंद हुआ है.
निफ्टी में 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट में अडानी समूह के स्टॉक्स का बड़ा योगदान है. निफ्टी के 50 शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट इंडेक्स में शामिल अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स के स्टॉक में देखने को मिली है. हाल के दिनों में अडानी समूह के शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिली थी.
ये भी पढ़ें
PMJDY Accounts: 51 करोड़ जनधन खातों में से 10.34 करोड़ खातों में लेन-देन ठप्प, 12,780 करोड़ रुपये जमा है इन अकाउंट्स में
LIC Share Update: एलआईसी को सरकार ने दी बड़ी राहत, 25 फीसदी पब्लिक शेयर होल्डिंग के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मिले 10 साल
Adani Green Energy: ग्रीन एनर्जी से जुड़ी कंपनी में एक बिलियन डॉलर निवेश कर सकती है अडानी फैमिली, 6.70 फीसदी दौड़ा स्टॉक
India Export Data: चावल, गेहूं और चीनी एक्सपोर्ट पर बैन का असर, मौजूदा वित्त वर्ष में 4 -5 बिलियन डॉलर घट सकता है निर्यात
PAN-Aadhar Linking: देरी से पैन-आधार लिंक करने वालों ने भरा सरकार का खजाना, वसूले गए 2,125 करोड़ रुपये पेनल्टी
कौन हैं कारोबारी हरिहर महापात्रा, जिन्होंने दिया स्पाइसजेट को नया जीवनदान; जानिए कितनी है उनकी नेट वर्थ
बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह के WFI अध्यक्ष चुने जाने पर विवाद, रोते हुए साक्षी मलिक बोलीं- कुश्ती से संन्यास लेती हूं
Shrima Rai Photos: खूबसूरती में ऐश्वर्या राय को कड़ी टक्कर देती हैं उनकी भाभी श्रीमा, जानिए क्या करती हैं काम
IPL Auction: ‘स्टार्क को मिले दाम एकदम सही, लेकिन कमिंस..’ पूर्व तेज गेंदबाज ने SRH के महंगे दांव पर उठाया सवाल
Watch: सांसदों के निलंबन पर दिग्विजय सिंह का तंज, बोले- ‘पूरे देश में ये भाषण दे रहे हैं लेकिन संसद में…’
C Voter Survey: खरगे, राहुल, नीतीश, केजरीवाल और पवार… इंडिया गठबंधन में पीएम का चेहरा किसे बनना चाहिए? सर्वे में हुआ ये खुलासा