Ambuja Cements : गौतम अदाणी के परिवार ने अंबुजा सीमेंट्स में अतिरिक्त 8,339 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे कंपनी में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 70.3 फीसदी हो गई। इस कदम से सीमेंट कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। बीते 16 अप्रैल को अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में 1.68 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 617 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,22,514 करोड़ रुपये हो गया ह।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अदाणी परिवार ने इससे पहले 18 अक्टूबर 2022 को कंपनी में 5000 करोड़ रुपये और 28 मार्च 2024 को 6661 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इस लेटेस्ट निवेश के साथ उसने 20,000 करोड़ रुपये की योजना पूरी कर ली है।
हिस्सेदारी बढ़कर हुई 70.3 फीसदी
बयान में कहा गया, “कंपनी के प्रमोटर अदाणी फैमिली ने वारंट प्रोग्राम के तहत कंपनी में 8,339 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे कुल निवेश 20,000 करोड़ रुपये का हुआ है।” हालिया निवेश से अदाणी फैमिली की अंबुजा सीमेंट में हिस्सेदारी 3.6 फीसदी बढ़ गई है। कुल मिलाकर अंबुजा सीमेंट में इसकी हिस्सेदारी 66.74 फीसदी से बढ़कर अब 70.3 प्रतिशत हो गई है। बता दें कि अदाणी ग्रुप ने 2022 में स्विस कंपनी होल्सिम से अंबुजा और एसीसी को खरीदने के लिए 10.5 अरब अमेरिकी डॉलर के सौदे करके सीमेंट सेक्टर में एंट्री किया था।
अंबुजा सीमेंट्स के CEO अजय का बयान
अंबुजा सीमेंट्स के CEO अजय कपूर ने कहा, “हम अंबुजा में अदाणी फैमिली के 20,000 करोड़ रुपये के प्रारंभिक निवेश के पूरा होने की घोषणा करते उत्साहित हैं। यह निवेश अंबुजा को तेजी से विकास के लिए पूंजी के साथ बैलेंस शीट के स्तर पर मजबूती प्रदान करता है।” बार्कलेज बैंक पीएलसी, एमयूएफजी बैंक, मिज़ुहो बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने इस लेनदेन के लिए एडवाइजर के रूप में काम किया है।
Tags: #Business
First Published: Apr 17, 2024 7:31 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
