Adani Green Energy की सब्सिडयरी ने पूरी की 150 MW सोलर पावर प्रोजेक्ट की कमीशनिंग, शेयर में 2.5% की गिरावट – मनी कंट्रोल

अदाणी सोलर एनर्जी जैसलमेर टू प्राइवेट लिमिटेड (Adani Solar Energy Jaisalmer Two Private Ltd.) ने राजस्थान के बीकानेर में 150 मेगावाट के सोलर पावर प्रोजेक्ट की कमीशनिंग पूरी कर ली है। इस प्रोजेक्ट को इंडिपेंडेंट पावर प्रॉड्यूसर के तौर पर शुरू किया गया है और यह थर्ड पार्टी को या बिजली एक्सचेंजों पर पावर की बिक्री करेगा। अदाणी सोलर एनर्जी जैसलमेर टू, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Ltd) की पूर्ण स्वामित्व वाली स्टेपडाउन सब्सिडियरी है। शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कंपनी ने कहा है कि अदाणी ग्रीन एनर्जी की कुल ऑपरेशनल रिन्युएबल जनरेशन कैपेसिटी बढ़कर 8,404 मेगावाट हो गई है। अदाणी ग्रीन एनर्जी का मकसद रिन्युएबल एनर्जी के मामले में अपनी क्षमता को 2030 तक 45 गीगावाट करने का है।

9 अक्टूबर को अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। सुबह शेयर BSE पर गिरावट के साथ 953.10 रुपये पर खुला। दिन के दौरान यह पिछले बंद भाव 960.75 रुपये से 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर 936.05 रुपये के मार्क पर आ गया। बाद में यह थोड़ा संभला।NSE पर शेयर 955 रुपये पर खुला और दिन के दौरान पिछले बंद भाव 961.25 रुपये से 2.5 प्रतिशत गिरकर 936.85 रुपये पर आ गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर BSE पर 2.21 प्रतिशत गिरकर 939.55 और NSE पर 2.52 प्रतिशत गिर​कर 937 रुपये पर बंद हुआ है।

50 प्रतिशत से ज्यादा है प्रमोटर्स की हिस्सेदारी

शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,259.15 रुपये है, जो 9 नवंबर 2022 को देखा गया था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 439.35 रुपये है, जो 28 फरवरी 2023 को देखा गया था। जून के शेयरहोल्डिंग रिकॉर्ड्स के मुताबिक, अदाणी ग्रीन एनर्जी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 56.3 प्रतिशत, FIIs की 18.3 प्रतिशत, DIIs की 1.5 प्रतिशत और पब्लिक की 24 प्रतिशत थी।

Solar Industries: एक ऑर्डर से शेयर ने भरी उड़ान, छुआ 52 वीक का हाई

हाल ही में IHC ने घटाई थी हिस्सेदारी

हाल ही में अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने अदाणी ग्रुप की दो कंपनियों- अदाणी ग्रीन एनर्जी में 1.26 प्रतिशत और अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस में 1.41 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी। IHC ने कहा था कि वह निवेश को संतुलित करने की रणनीति के तहत दोनों कंपनियों में हिस्सेदारी घटा रही है।वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5 प्रतिशत की थी।
Tags: #share markets
First Published: Oct 09, 2023 12:54 PM
हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code