कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, मध्यस्थता ऐसा शब्द है जिसे हम विशेष रूप से स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं. बिहार में देर रात तेजस्वी यादव के काफिले की एक तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें तीन सुरक्षा जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना मधेपुरा से पटना लौटते समय नेशनल हाईवे पर हुई, जब तेजस्वी यादव अपने साथियों के साथ रुककर विश्राम कर रहे थे. देशभर में तेली ईद-उल-अजहा (बकरीद) बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाई जा रही है. मस्क ने X पर लिखा कि जनता ने अपना फैसला सुना दिया है, अमेरिका में एक नए राजनीतिक दल की जरूरत है, जो बीच के 80% लोगों को लीड करे और ठीक 80% लोगों ने इसका समर्थन किया है. यही नियति है. इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट में सिर्फ इतना लिखा ‘The America Party’. पढ़ें शनिवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.
1. ‘असमान पक्षों के बीच मध्यस्थता की बात ही गलत…’, अमेरिका में थरूर ने ट्रंप के बयान पर सुनाई खरी-खरी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर प्रतिक्रिया दी है. थरूर ने स्पष्ट रूप से कहा कि दो असमान पक्षों के बीच मध्यस्थता संभव नहीं है. जैसे आतंकवादियों और आतंक से पीड़ितों के बीच कोई तुलना नहीं की जा सकती है. थरूर इस समय अमेरिका में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारतीय सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने गुरुवार को काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस में बातचीत के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की.
2. बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव! काफिले में जा घुसा बेकाबू ट्रक, 3 सुरक्षाकर्मी जख्मी… मधेपुरा से पटना लौटते वक्त हुआ हादसा
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव एक बड़े हादसे का शिकार होते बाल-बाल बच गए. तेजस्वी यादव के काफिले में एक ट्रक घुस आया और ट्रक ने स्कॉर्ट गाड़ी को टक्कर मार दी. जिसमें सुरक्षा घेरे में चल रहे कई जवान गंभीर रूप से घायल हुए. ये हादसा तब हुआ जब देर रात करीब 1:30 बजे मधेपुरा से पटना लौटने के दौरान तेजस्वी यादव नेशनल हाईवे पर चाय पीने के लिए रुके थे. तेजस्वी प्रवक्ता शक्ति यादव और RJD के कुछ नेताओं के साथ अपनी गाड़ी से उतरे ही थे की एक तेज रफ्तार ट्रक काफिले में घुस आया और ट्रक ने काफिले में शामिल एक गाड़ी को जोड़दार टक्कर मार दी.
3. बकरीद के मौके पर देशभर में जश्न का माहौल, दिल्ली-मुंबई से लेकर कोलकाता तक दिखी रौनक
देशभर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का जश्न मनाया जा रहा है. दिल्ली, मुंबई, श्रीनगर से लेकर कोलकाता तक इस त्योहार पर खास रौनक देखने को मिली.आज के दिन कुर्बानी दी जाती है और गोश्त को जरूरतमंदों में बांटते हैं. यह इस्लाम धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. यह त्योहार पैगंबर इब्राहिम की कुर्बानी की याद में मनाया जाता है. राजनीतिक दलों समेत देश के विभिन्न संस्थानों ने बकरीद की बधाई दी है.
4. वैश्विक मंच पर बेनकाब हुआ PAK, बिलावल के डेलिगेशन से US सांसद बोले- आतंक का सफाया करो, JeM के खिलाफ एक्शन लो
अमेरिकी सांसद ब्रैड शेरमैन ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि उसे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने इस आतंकी संगठन को घिनौना (vile) बताया और कहा कि यह समूह 2002 में वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार डैनियल पर्ल की हत्या सहित कई जघन्य अपराधों के लिए जिम्मेदार है. वाशिंगटन में PAK के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के नेतृत्व में पाकिस्तानी डेलिगेशन से मुलाकात करते हुए शेरमैन ने कहा कि पाकिस्तान को इस घिनौने आतंकी संगठन को पूरी तरह खत्म करने के लिए हरसंभव कदम उठाने चाहिए और क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ना चाहिए.
5. ‘सोशल मीडिया पोल को 80% लोगों का समर्थन’, एलॉन मस्क ने छेड़ी नए दल की चर्चा, X पर लिखा- ‘द अमेरिका पार्टी”
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलॉन मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती टूट गई है. दोनों के बीच जुबानी जंग जारी है. इसी बीच मस्क ने अमेरिका में एक नए राजनीतिक दल की जरूरत को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, एलॉन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोल चलाया था, जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या अमेरिका में एक नया राजनीतिक दल बनाया जाना चाहिए. अब उन्होंने इस पोल के नतीजों का खुलासा करते हुए कहा कि 80% लोगों ने समर्थन में वोट किया है.