Feedback
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो खालिस्तानियों के बाद अब नाजियों के सम्मान पर घिर गए हैं. इस घटना के बाद स्पीकर को यहूदियों से माफी मांगनी पड़ी. वहीं, PM मोदी आज जयपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. पहली बार महिलाएं इस सभीकी व्यवस्था संभालेंगी. पढ़ें, सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें…
1. खालिस्तानियों के बाद अब नाजियों के सम्मान पर घिरे ट्रूडो, स्पीकर को यहूदियों से मांगनी पड़ी माफी
खालिस्तान को समर्थन देने वाले जस्टिन ट्रूडो अब अपने ही देश में घिरते नजर आ रहे हैं. पहले उन्होंने निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की, लेकिन किसी भी मित्र मुल्क ने उनका साथ नहीं दिया और अब कनाडा की संसद में पूर्व नाजी सैनिक का सम्मान करने पर उन्हें घेरा जा रहा है.
2. ऐश्वर्य-दिव्यांश-रुद्रांक्ष ने दिलाया भारत को पहला गोल्ड, चीन का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हुआ ध्वस्त
हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल निशानेबाजों ने दिलाया है. पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार और ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर की तिकड़ी ने ये स्वर्णिम कामयाबी हासिल की. ऐश्वर्य-दिव्यांश-रुद्रांक्ष ने क्वालिफिकेशन राउंड में 1893.7 अंक हासिल किए. इसी के साथ भारतीय खिलाड़ियों ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल की टीम इवेंट में चीनी खिलाड़ियों का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
3. PM मोदी आज जयपुर में करेंगे जनसभा, पहली बार महिलाएं संभालेंगी सभा की व्यवस्था
राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों के बड़े-बड़े नेताओं की सूबे में आवाजाही बढ़ गई है. वहीं राजस्थान बीजेपी की ओर से परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा के समापन के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह मंच तक अनोखे अंदाज में आएंगे. साथ ही पीएम मोदी की सभा की पूरी व्यवस्थाएं महिलाएं संभालेंगी.
4. भारत की बैटिंग-बॉलिंग ने लगाया टॉप गियर… ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, वर्ल्ड कप से पहले बने नंबर-1
वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले भारतीय टीम ने अपना दमदार प्रदर्शन किया है. पहले उसने एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को वनडे सीरीज में रौंद दिया है. एशिया कप और मौजूदा वनडे सीरीज में भारत की बैटिंग और बॉलिंग ने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया है.
5. राघव संग परिणीति, वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीर आई सामने, फैन्स बोले- बधाई हो
आखिर वो दिन आ ही गया, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था. बॉलीवुड की टैलेंटेड और गॉर्जियस एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा मिस से मिसेज बन चुकी हैं. परिणीति, AAP नेता राघव चड्ढा संग सात फेरे लेकर हमेशा के लिए उनकी हो गई हैं. दोनों ने उदयपुर में शाही अंदाज में शादी रचाई है. कपल की यह ड्रीम वेडिंग उदयपुर के द लीला पैलेस में हुई है. हर तरफ जश्न का माहौल बना हुआ है. दोनों की शादी के बाद पहली तस्वीर भी सामने आ गई है.
Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू
I am extremely inspired with your writing talents as neatly as with the layout for your blog. Is that this a paid topic or did you customize it your self? Anyway keep up the excellent high quality writing, it is rare to see a nice blog like this one these days!