'वो चाहें तो आ सकते हैं…', ट्रंप के साथ विवाद के बीच रूस ने दिया मस्क को ये 'बंपर ऑफर' – आज तक


Feedback
एलॉन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच तनाव अब राजनीतिक टकराव में बदलता जा रहा है. इस बीच रूस के एक वरिष्ठ सांसद ने मस्क को रूस में ‘राजनीतिक शरण’ देने का ऑफर दिया है. यह कदम क्रेमलिन की ओर से अतीत में दी गई हाई-प्रोफाइल सुरक्षा की याद दिलाता है.
रूस ने दिया राजनीतिक शरण का ऑफर
रूसी संसद (ड्यूमा) की अंतरराष्ट्रीय मामलों की समिति के पहले उपाध्यक्ष दिमित्री नोविकोव ने रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी TASS से बातचीत में कहा कि अगर मस्क चाहें, तो रूस उन्हें शरण देने पर विचार कर सकता है.
नोविकोव ने कहा, ‘मस्क का खेल बिल्कुल अलग है, उन्हें किसी राजनीतिक शरण की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन अगर पड़ी, तो रूस निश्चित रूप से उन्हें शरण दे सकता है.’ उन्होंने इस बयान में एडवर्ड स्नोडन को दी गई शरण का हवाला भी दिया.
विवादों में एलॉन मस्क
यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है. ट्रंप के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन ने मस्क को ‘अवैध प्रवासी’ करार देते हुए उनकी निर्वासन और स्पेसएक्स को जब्त करने की मांग की है. मस्क की ओर से हाल ही में अपने ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट (जो NASA और ISS के बीच की कड़ी है) को बंद करने की धमकी ने अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है, जिससे सरकार के हस्तक्षेप की मांग तेज हो गई है.
रूस ने बताया अमेरिका का आंतरिक मामला
हालांकि, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने इस विवाद से रूस को अलग बताया और कहा, ‘यह अमेरिका का आंतरिक मामला है, और हम इसमें दखल नहीं देंगे.’ लेकिन रूस का इतिहास कुछ और ही कहता है. एडवर्ड स्नोडन के अलावा, ब्रिटिश ब्लॉगर ग्राहम फिलिप्स जैसे कई पश्चिमी आलोचकों को रूस ने पहले भी पनाह दी है.
कभी एक-दूसरे के थे करीबी, अब रिश्तों में आई दरार
ट्रंप-मस्क संबंधों में दरार ने वॉशिंगटन में हलचल मचा दी है. कभी एक-दूसरे के करीबी माने जाने वाले दोनों के रिश्ते उस समय बिगड़े जब मस्क ट्रंप के खर्च बिल के खिलाफ खड़े हो गए. जवाब में ट्रंप ने मस्क पर हमला बोलते हुए कहा कि मस्क का ‘दिमाग खराब हो गया है’ और संकेत दिया कि वह स्पेसएक्स के सरकार के साथ कॉन्ट्रैक्ट्स की समीक्षा कर सकते हैं.
बाद में ट्रंप ने अपने रुख को कुछ नरम किया और कहा, ‘मैं बस उन्हें शुभकामनाएं देता हूं’, लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है. वहीं मस्क ने भी अपने तेवर कुछ शांत किए और NASA मिशन को बंद करने की धमकी वापस ले ली.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code