ना अमिताभ बच्चन ना विनोद मेहरा…ना मुकेश अग्रवाल… रेखा का पहला प्यार था ये एक्टर, 'उमराव जान' को सबसे पहले इस शख्स से हुई थी मोहब्बत! – India.Com


click this icon for latest updates

click this icon for latest updates

Last updated on – June 7, 2025 8:21 AM IST
By Pooja Batra | Edited by Pooja Batra
Rekha First Love: अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर के किस्सों ने हिंदी सिनेमा के गलियारों में खूब चर्चा बटोरी है. इस एक्ट्रेस की खूबसूरती की जितनी तारीफ होती है वहीं उनके प्यार के किस्से भी बहुत मशहूर हैं. खासकर अमिताभ बच्चन और विनोद मेहरा के साथ उनके कथित रिश्तों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. हालांकि बेबाक एक्ट्रेस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. कई रिपोर्ट्स में तो ये तक दावा किया गया कि रेखा और विनोद मेहरा ने चोरी-छिपे शादी तक कर ली थी. लेकिन एक्टर की मां को रेखा का बेबाकीपन पसंद नहीं था. ऐसा कहा जाता है कि एक दिन जब विनोद मेहरा रेखा से शादी के बाद जब अपने घर लेकर गए तो उनकी मां ने अभिनेत्री का बहुत अपमान किया था और उन्हें घर से निकाल दिया था.
वहीं रेखा और अमिताभ बच्चन की बात करें तो दोनों ने कभी खुले तौर पर अपने प्यार को स्वीकारा नहीं. हो सकता है इसकी वजह बिग का पहले से शादीशुदा होना हो. लेकिन ये इश्क की चिंगारी थी. जितनी दबाई गई. उतनी फैलती गई. रिपोर्ट्स की माने ये अपनी हद पार करती इससे पहले ही जया बच्चन ने एक दिन रेखा को अपने घर बुलाकर बस इतना कह दिया था-वो कभी अपने पति अमिताभ को नहीं छोड़ेंगी. इसके बाद से रेखा और अमिताभ बच्चन ने एक दूसरे से दूरी बना ली. ये भी कहा जाता है कि इस घटना के बाद रेखा ने बिग बी की दी हुईं अंगूठियां उतार दी थीं. हालांकि इन बातों का जिक्र यासिर उस्मान की किताब में भी किया गया है.
1970 के दशक में रेखा का नाम कई अभिनेताओं—नवीन निश्चल, विश्वजीत, शत्रुघ्न सिन्हा, जीतेंद्र, संजय दत्त, और यहां तक कि पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान के साथ जोड़ा गया. साजिद खान का नाम भी इसी तरह की गॉसिप का हिस्सा था.
ऐसा कहा जाता है कि जब रेखा फिल्म उमराव जान की शूटिंग कर रही थीं तब उनकी जिंदगी में सुपरहिट फिल्म मदर इंडिया के डायरेक्टर महबूब खान के दत्तक पुत्र साजिद खान की एंट्री हुई.
साजिद ने ‘मदर इंडिया’ (1957) में सुनील दत्त के बचपन का किरदार निभाया था और ‘माया’ (1966) जैसी फिल्मों और इसके टीवी अडैप्टेशन से उत्तर अमेरिका और फिलीपींस में टीन आइडल बन चुके थे साजिद खान देखने में हैंडसम थे.
रेखा ने जब साजिद को देखा तो एकटक देखती ही रह गईं. फिर दोनों को कई पार्टीज़ में एक साथ देखा गया. फिर लोगों ने दोनों को लेकर किस्से-कहानियां बनानी शुरू की.
रेखा और साजिद कुछ वक्त तक एक कपल के रूप में मशहूर हुए. मदर इंडिया के बाद भी साजिद ने कई फिल्में की. कहा जाता है कि फिर साजिद की जिंदगी में कोई और आ गया जिसके बाद रेखा भी इस रिश्ते से आगे निकल गईं. जिसके बाद 22 दिसंबर 2023 को 71 साल की उम्र में कैंसर से उनका निधन हो गया.
रेखा की शादी 1990 में मुकेश अग्रवाल (1990) से हुई, जो सात महीने बाद उनकी आत्महत्या के साथ खत्म हो गई. मुकेश अग्रवाल की आत्महत्या के बाद रेखा के बारे में कई तरह की अफवाहें फैलाई गईं. हालांकि, रेखा ने कभी भी इस बारे में खुलकर बात नहीं की. ये घटना रेखा के निजी जीवन का एक दर्दनाक अध्याय है.
Aamna Sharif Meets Dipesh Vadodia, a COVID-19 Hero Who’s Living Away From His Newborn Daughter For Last 4 Months
Tough Ties, Loose Ends: Will Sachin Pilot Return to Family? What Future Holds For Rajasthan Government
International Flights Resumption: From Age Limit to Mandatory Antigen Tests at Airports, New Rules For Foreign Tourists Being Finalised
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code