Cricket Addictor Hindi
Cricket Addictor Hindi
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया था. लगातार 10 मैच जीतने के बाद फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों खिताबी हार का सामना करना पड़ा था. विश्व कप से पहले भी भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया था. एशिया कप 2023 में भी भारतीय टीम चैंपियन रही थी. इन सभी टूर्नामेंट में भारतीय टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी था जो खराब प्रदर्शन के बावजूद रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ का फेवरेट होने की वजह से टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बना रहा और विश्व कप में भारतीय टीम को उसका नुकसान भी हुआ. आखिर कौन है ये खिलाड़ी आइये जानते हैं.
विश्व कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. फाइनल में सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन साधारण रहा था. पूरे टूर्नामेंट के दौरान फ्लॉप रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से फाइनल में काफी उम्मीदें थी. वे जब बल्लेबाजी के लिए आए तो परिस्थिति टी 20 वाली थी जो उन्हें पसंद है. लेकिन ये बल्लेबाज एक बार फिर भरोसे पर खड़ा नहीं उतरा और 28 गेंदों में सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गया. सूर्या की नाकामी की वजह से भारतीय टीम आखिरी के ओवरों में स्कोर नहीं कर पाई.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का चयन जब विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India) में हुआ था तो कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने इस पर ऐतराज जताया था लेकिन रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को उन पर भरोसा था. इन दोनों को लगता था कि सूर्या आखिरी ओवरों में कमाल करेंगे लेकिन पूरे टूर्नामेंट के साथ साथ फाइनल में भी सूर्या साधारण रहे. वे 7 मैचों में 17.66 के साधारण औसत से सिर्फ 106 रन बना पाए.
फ्लॉप शो के बावजूद उन्हें लगातार प्लेइंग XI में जगह मिली जबकि इनफॉर्म ईशान किशन को बाहर रखा गया. यहां ये भी बता दें कि 2023 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई वनडे सीरीज में लगातार तीन मैच में शून्य पर आउट होने के बावजूद सूर्या को वनडे में मौका दिया गया था.
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) वनडे क्रिकेट के लिए नहीं बने हैं. उन्हें शायद मानसिक रुप से वनडे और टी 20 फॉर्मेट में अंतर लगता है. इसका उदाहरण हमें विश्व कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी टी 20 सीरीज में ही देखने को मिला. विश्व कप में 7 मैचों में सिर्फ 106 रन बना सके सूर्या ने पहले टी 20 में ही 42 गेंदों में 80 रन ठोक दिए.
ये पारी अगर फाइनल में आई होती तो शायद टीम इंडिया (Team India) विश्व चैंपियन होती. बाद के दो टी 20 में भी सूर्या ने अच्छी बैटिंग की है. इससे साफ हो गया है कि वनडे फॉर्मेट में उन्हें खिलाना टीम का नुकसान है. वे टी 20 के खिलाड़ी हैं उन्हें इसी फॉर्मेट में खिलाया जाए. वनडे में किसी और को मौका दिया जाए.
ये भी पढ़ें- इन 2 भारतीय खिलाडियों ने अचानक टीम इंडिया से की गद्दारी! भारत छोड़ इस देश से क्रिकेट खेलने का किया फैसला
ये भी पढ़ें- हेड या शार्दुल नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी पर फ़िदा हुई काव्या और नीता, IPL नीलामी में दोनों किसी भी कीमत में खरीदने को तैयार