Adani Group Stocks: जानें क्यों अडानी समूह के स्टॉक्स में आई सबसे बड़ी तेजी, 1 लाख करोड़ बढ़ – ABP न्यूज़

By: एबीपी बिजनेस डेस्क | Updated at : 28 Nov 2023 06:13 PM (IST)

Adani group Stocks ( Image Source : ABP Live )
Adani Group Stocks: मंगलवार 28 नवंबर , 2023 को अडानी समूह के स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली है. समूह के शेयरों में 20 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है. 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च के अडानी समूह के खिलाफ रिपोर्ट जारी करने के बाद ये पहला मौका है जब ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है.
स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड अडानी समूह के स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाईजेशन पिछले क्लोजिंग सत्र में 10.27 लाख करोड़ रुपये था जो मंगलवार को 1.04 लाख करोड़ रुपये के इजाफे के साथ बढ़कर 11.31 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. वहीं समूह के स्टॉक्स में आई तेजी के कारणों को देखें तो सुप्रीम कोर्ट ने हिंडनबर्ग मामले पर सुनवाई को पूरा करने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. सेबी ने कोर्ट को बताया कि कि उसे जांच पूरी करने करने के लिए और समय की आवश्यकता नहीं है. इस खबर के बाद अडानी समूह के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. 
सबसे बड़ी तेजी अडानी टोटाल गैस के स्टॉक में रही जो 20 फीसदी के उछाल के साथ 644 रुपये पर बंद हुआ है. अडानी एनर्जी में 18.65 फीसदी की तेजी रही और शेयर 865 रुपये पर बंद हुआ है. समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज 8.90 फीसदी के उछाल के साथ 2423 रुपये पर बंद हुआ है. अडानी ग्रीन एनर्जी 12.25 फीसदी के उछाल के साथ 1053 रुपये पर क्लोज हुआ है. 
अडानी पावर 12.23 फीसदी के उछाल के साथ 446 रुपये पर बंद हुआ है. अडानी विलमर 10 फीसदी की तेजी के साथ 348.45 रुपये, अडानी पोर्ट्स 5.30 फीसदी के उछाल के साथ 837.70 रुपये पर बंद हुआ है. एसीसी में 2.66 फीसदी, अंबुजा सीमेंट में 4.08 फीसदी और एनडीटीवी 12.12 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है.   

ये भी पढ़ें 
Critical Minerals Auction: इकोनॉमी में लगेंगे पंख, 29 नवंबर को पहली बार होगी लिथियम, ग्रेफाइट जैसे खास मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी
 
Adani Group: गौतम अडानी का मेगा प्लान, 10 वर्षो में आधारभूत ढांचे पर 7 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी अडानी समूह
7th pay commission: 2024 के जनवरी – जून अवधि के लिए सरकार जल्द बढ़ा सकती है DA, 50% हो जाएगा महंगाई भत्ता!
GST Data: GDP के शानदार आंकड़े के बाद जीएसटी कलेक्शन में जोरदार उछाल, नवंबर 2023 में 1.68 लाख करोड़ रुपये की हुई वसूली
India Forex Reserves: लगातार दूसरे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में हुई बढ़ोतरी, 2.53 अरब डॉलर बढ़कर 597.39 अरब डॉलर पर आ गया फॉरेक्स रिजर्व
Wedding Spends Report: शादी का खर्च उठाने के मामले में महिलाओं ने पुरुषों को छोड़ा पीछे, 60% खुद करना चाहती हैं फंडिंग
महुआ मोइत्रा की जाएगी संसद सदस्यता? एथिक्स कमेटी अपनी सिफारिश वाली रिपोर्ट सोमवार को लोकसभा में करेगी पेश
विक्की कौशल की Sam Bahadur देख रो पड़ीं सैम मानकशॉ की बेटी, बोलीं- ‘मैंने दो बार देखी और दोनों बार रोई हूं’
INDW vs ENGW: इग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, हरमनप्रीत कौर होंगी कप्तान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
‘…Melodi’, पीएम मोदी संग सेल्फी शेयर कर बोलीं इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी
UP Assembly Session 2023: ‘आप लड़कियों को पीटेंगे…उनको लाठी पड़वाएंगे’, विधानसभा में अखिलेश यादव ने योगी सरकार से पूछे सवाल

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code