Hi,
Logout
वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। इसके बाद टीम के कप्तान जोस बटलर की काफी आलोचना भी हुई थी। अब एक बार फिर इंग्लैंड वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। बटलर विश्व कप में खराब प्रदर्शन को भूलाकर आगे बढ़ना चाहेंगे और वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतर बल्लेबाजी करने की सोचेंगे। सीरीज का पहला मैच 3 दिसंबर को खेला जाएगा। ऐसे में उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ बटलर ने पहला वनडे मुकाबला साल 2014 में खेला था। उन्होंने अब तक 17 मुकाबले खेले हैं और इसकी 12 पारियों में 38.80 की औसत से 388 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। बटलर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 150 रन रहा है। यह उनके वनडे करियर का भी सबसे बड़ा स्कोर है। बटलर कैरेबियाई टीम के खिलाफ 2 बार नाबाद भी रहे हैं।
विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में 43 रन बनाने के बाद बटलर पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप थे। उनके स्कोर 20(10), 9(18), 15(7), 8(6), 10(23), 1(7), 5(11) और 27 रन रहे थे। उनकी खराब बल्लेबाजी का असर टीम पर भी पड़ा और इंग्लैंड 9 में से 6 मैच हार गई थी। जब भी उनसे बड़ी पारी की जरूरत हुई तो उन्होंने निराश किया। ऐसे में यह सीरीज उन्हें खुद को साबित करने का मौका होगी।
साल 2023 में बटलर ने वनडे क्रिकेट में 19 मैच खेले हैं। इसकी 19 पारियों में उन्होंने 38.11 की औसत से 686 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 107.52 की रही है। बटलर ने इस साल 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131 रन रहा है। वह 1 बार नाबाद भी रहे हैं। वेस्टइंडीज की सरजमीं पर इस खिलाड़ी ने 11 वनडे मैच की 10 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 343 रन बनाए हैं।
बटलर ने अपना पहला वनडे मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2012 में खेला था। उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए 178 मुकाबले खेले हैं। इसकी 151 पारियों में इस खिलाड़ी ने 39.68 की औसत से 4,961 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 117.30 की रही है। बटलर ने अपने वनडे करियर में 11 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 162 रन रहा है। वह 26 पारियों में नाबाद भी रहे हैं।
खेलकूद की खबरें पसंद हैं?
नवीनतम खबरों से अपडेटेड रहें।