‘आई एम सॉरी…’, जब अमिताभ बच्चन ने ‘कजरा रे’ गाना शूट करने से कर दिया था मना, सालों बाद शाद अली ने किया खुलासा – Jansatta


Amitabh Bachchan Kajra Re Song: साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘बंटी और बबली’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, पंकज त्रिपाठी और रानी मुखर्जी समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। फिल्म की कहानी के साथ-साथ लोगों ने इसके गानों को भी काफी पसंद किया था। इसका एक सॉन्ग ‘कजरा रे’ हिट हुआ। इसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय नजर आई थीं। अब फिल्म के डायरेक्टर शाद अली ने इस गाने से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है।
शाद ने ‘स्क्रीन’ के साथ बात करते हुए बताया कि पहले बिग बी ने कहा था कि इस गाने को शूट ही मत करो। हालांकि, बाद में जब गाना हिट हुआ तो अमिताभ बच्चन ने इसके लिए उनसे माफी भी मांगी थी। चलिए बताते हैं कि डायरेक्टर ने क्या कहा है।
‘बोल्डनेस की लिमिट… ‘, ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद समय रैना ने दिया पहला इंटरव्यू, यूजर बोले- ये नहीं सुधरेगा
इंटरव्यू में निर्देशक शाद अली ने खुलासा किया कि हिंदी सिनेमा में सबसे यादगार आइटम नंबरों में से एक माना जाने वाला यह गाना लगभग दिन की रोशनी में नहीं आ पाया। शाद ने याद करते हुए कहा, “जब मैंने इसका 8 सेकंड का रिफ सुना तो मुझे पता था कि यह कमाल करेगा, लेकिन यशराज ने इसे आखिरी नंबर दिया था। उन्होंने कहा कि यह सबसे कम पॉपुलर होगा। यहां तक कि अमित जी ने कहा था कि यह गाना शूट ही मत करो।”
डायरेक्टर ने आगे बताया कि जब उन्होंने अमिताभ बच्चन को यह गाना सुनाने के लिए लेकर आए थे, तब भी उनके मन में किस तरह से संदेह था। शाद ने कहा, “मैंने जब उन्हें बुलाया था सुनने के लिए, तो उन्होंने कहा कि ये नहीं चलेगा।”
इसके साथ ही निर्देशक ने यह भी बताया कि अमिताभ बच्चन के पास खास क्रिएटिव फीडबैक था, उनका मानना ​​था कि गाना ऐसा लग रहा था जैसे बीच में शुरू हो गया हो और इस पर फिर से काम करने की जरूरत है। शाद ने बताया, “उन्होंने गाने में सारी जुगलबंदी की… वे सभी हिस्से जहां से यह शुरू होता है। मैं चाहता था कि वह इसे गाएं, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और चाहते थे कि शंकर महादेवन इसे गाएं।”
अपनी आपत्तियों के बावजूद, अमिताभ आखिरकार मान गए, लेकिन कहानी में एक और मोड़ आने से पहले। डायरेक्टर ने कहा, “बाद में, वह किसी फिल्म के लिए एक गाना शूट कर रहे थे, शायद कभी अलविदा न कहना या कुछ और मुझे ठीक से याद नहीं है और उन्होंने कहा कि यह होता है आइटम सॉन्ग। मैंने कहा, ठीक है।”
शाद ने बताया कि जब गाना धीरे-धीरे करके हिट हो गया, तो बिग बी उन्हें मैसेज किया था। अनगिनत कार्यक्रमों में इस गाने को परफॉर्म किया गया और लोगों ने इसे खूब सराहा। इसकी स्थिति तब और मजबूत हो गई जब एक टेलीविजन चैनल ने इसे “दशक का गाना” करार दिया। शाद ने कहा, “तभी अमित जी का मुझे मैसेज आया कि आई एम सॉरी, आई सेकंड गेस्ड इट।”
दीपिका पादुकोण को ‘स्पिरिट’ में रिप्लेस करेगी ये हसीना? प्रभास से 17 साल छोटी हैं भारतीय सेना के शहीद कर्नल की बेटी
मोदी सरकार ने 1962 भारत-चीन युद्ध पर दुनिया को जानकारी देने के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजे, जिस पर कांग्रेस ने सवाल उठाया। जयराम रमेश ने इसे ध्यान भटकाने की कोशिश बताया और नेहरू के संसद सत्र बुलाने की याद दिलाई। लेख में 1962 में नेहरू के संसद में दिए गए भाषणों का ज़िक्र है, जिसमें उन्होंने चीन के हमले की निंदा की।

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code