World Cup 2023: वर्ल्ड कप जीते एक हफ्ता बीता, जानें क्यों अब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का नहीं – ABP न्यूज़

By: एबीपी लाइव | Updated at : 27 Nov 2023 09:24 AM (IST)

पैट कमिंस ( Image Source : Social Media )
Cricket Australia: वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बने पूरा एक हफ्ता बीत चुका है. लेकिन अब तक टीम को वह सम्मान नहीं मिला जिसकी वह हकदार थी. ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप स्क्वाड के खिलाड़ी जब देश लौटे तो उनके लिए न तो एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ थी और न ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किसी तरह के स्वागत का आयोजन रखा था. यहां तक कि हमेशा ट्रॉफी जीतने वाली टीम की होने वाली ‘ओपन बस परेड’ के लिए भी कोई इंतजाम न था. आखिर ऐसा क्यों हुआ? क्यों बोर्ड ने अपने वर्ल्ड कप विजेताओं के लिए इतनी बेरूखी दिखाई? क्यों एयरपोर्ट पर इन चैंपियंस को बधाइयां देने के लिए फैंस नहीं थे? यह सभी सवाल हर क्रिकेट फैंस के दिल में उठ रहे होंगे. यहां हमने इन्हीं सवालों के जवाब खोजने की कोशिश की है.
दरअसल, वर्ल्ड कप के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो गई. ऐसे में कंगारुओं की वर्ल्ड कप स्क्वाड के आधे खिलाड़ियों को भारत ही रुकना पड़ा. कप्तान पैट कमिंस समेत 6-7 खिलाड़ी ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचे. आधी टीम के साथ चैंपियन बनने का जश्न भी अधूरा ही लगता. संभवतः यह सबसे बड़ा कारण रहा जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का स्वागत सम्मान अब तक नहीं हुआ.
अब यहां सवाल यह भी उठता है कि आखिर क्यों वर्ल्ड कप के ठीक बाद टी20 सीरीज रख दी गई? क्या इसे एक हफ्ते बाद नहीं रख सकते थे? ये सवाल क्रिकेट एक्सपर्ट्स से लेकर पूर्व क्रिकेटर भी उठाते रहे हैं. खुद क्रिकेटर भी मानते हैं कि आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट्स के ठीक बाद कुछ दिन तक किसी भी तरह की सीरीज नहीं रखी जानी चाहिए. इससे वर्ल्ड कप जीत का मजा किरकिरा होता है. पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड के चैंपियन बनने के बाद उसे कुछ दिनों के अंदर ही सीरीज खेलनी पड़ी थी. इसे लेकर आदिल रशीद ने सवाल भी उठाए थे.
हालांकि यह मामला क्रिकेट बोर्ड्स और ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर्स से जुड़ा हुआ है. और जब बात पैसों की होती है तो ब्रॉडकास्टर्स का क्रिकेट बोर्ड्स पर दबाव होता ही है कि टीमों को ज्यादा ब्रेक न मिले और लगातार क्रिकेट हो.

क्या अब आगे होगा ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स का स्वागत?
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अगले हफ्ते सिडनी में वर्ल्ड कप ट्रॉफी की मूल प्रति लाने की योजना बना रहा है. तब तक ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप स्क्वाड के बाकी खिलाड़ी भी भारत से वतन वापसी कर चुके होंगे. हालांकि, यहां भी कुछ पेंच फंस सकते है. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ खिलाड़ी अपने बिग बैश लीग कमिटमेंट के लिए अलग-अलग दिशाओं में पहुंच जाएंगे. ऐसे में संभव है कि ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस और एडम जम्पा जैसे प्लेयर्स अनुपस्थिति रहे. यानी आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्वागत हो सके, यह भी अभी साफ नहीं है.
एलेक्स कैरी ने उठाया था सवाल
ऑस्ट्रेलियाई टीम के वर्ल्ड कप स्क्वाड के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने देश वापस लौटने के बाद चैंपियन बनने के जश्न से जुड़े सवाल पर जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि हमारे कुछ खिलाड़ी विशाखापट्टनम में ही जश्न मना रहे हैं. हम सभी साथी खिलाड़ी फिलहाल अलग-अलग दिशाओं में जा रहे हैं. जब हम पर्थ में टेस्ट खेलने के लिए इकट्ठे होंगे तब उस पल को फिर से याद कर खुश होंगे. यह वाकई बेहद ही खराब शेड्यूलिंग है कि आप वर्ल्ड कप जीतो और फिर कुछ ही दिनों के अंदर फिर से मैच खेलना शुरू कर दो.
यह भी पढ़ें…
Imam Ul Haq Wedding: कव्वाली नाइट से लेकर निकाह की रस्मों तक, वीडियो में देखें पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज की शादी
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर किया बॉलिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन
IND vs AUS T20I Series: खूब चल रहा है गायकवाड़ का बल्ला, गेंदबाजी में बेहरनडॉर्फ असरदार; चौथे मुकाबले से पहले 7 खास बातें
IND vs AUS 4th T20: आज ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया तो इस मामले में नंबर-1 होगी टीम इंडिया, पाकिस्तान टीम छूट जाएगी पीछे
Imam-ul-Haq: ‘शादी तो हो गई लेकिन देख लो भुला नहीं मैं; इमाम उल हक और बाबर आजम के ब्रोमांस की तस्वीरें हुईं वायरल
R Ashwin: ‘हर कोई कहेगा कि धोनी सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं लेकिन रोहित शर्मा..’ आर अश्विन ने कह दी बड़ी बात
पीएम मोदी ने COP33 भारत में होस्ट करने के लिए रखा प्रस्ताव, कहा- वन अर्थ, वन फैमली, वन फ्यूचर पर हमारा जोर
Animal Advance Booking Day 2 & 3: ‘एनिमल’ ने दूसरे और तीसरे दिन की एडवांस बुकिंग में कर ली बंपर कमाई, रणबीर कपूर की फिल्म ‘जवान’-‘पठान’ का तोड़ेगी रिकॉर्ड!
‘सीएम एमके स्टालिन से मिलें राज्यपाल आरएन रवि, गतिरोध सुलझा लेते हैं तो…’, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी
UP Assembly Session 2023: विधानसभा में अखिलेश पर बरसे सीएम योगी, कहा- ‘समाजवादियों के कारनामे अभी नहीं भूले हैं लोग’
चुनाव सर्वेक्षण: हकीकत, भ्रम और वोटर की भूमिका

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code