By: एबीपी लाइव | Updated at : 26 Nov 2023 01:27 PM (IST)
Ambati Rayudu on MS Dhoni ( Image Source : Twitter )
Ambati Rayudu: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडु ने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कुछ खास बातें बोली हैं. अंबाती रायडु और महेंद्र सिंह धोनी एक अच्छे दोस्त भी हैं, और पिछले कई सालों तक आईपीएल में एक साथ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्रिकेट खेले हैं. रायडु ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिताब जीतने के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अब वह आईपीएल में भी नहीं खेलेंगे.
यही कारण था कि महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2023 में चैंपियन बनने के बाद ट्रॉफी उठाने का मौका सबसे पहले अंबाती रायडु को ही दिया था. रायडु ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी क्रिकेट खेला है, और कई बार यादगार पारियां खेली है, और तीन बार चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं. हालांकि, रायडु उससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे, और उस टीम के साथ भी तीन बार चैंपियन बने हैं. रायडु एक शानदार बल्लेबाज थे, लेकिन भारतीय क्रिकेट में उन्हें उतने मौके नहीं मिल पाए, जितने वो डिज़र्व करते थे.
रायडु ने टीआरएस क्लिप्स पर बात करते हुए कहा कि, “देखिए, सभी जानते हैं कि वह गेम के हर फॉर्मेट में बहुत सारे खिलाड़ियों में से भी बेस्ट के बेस्ट को ढूंढकर निकाल लेते हैं. यहां तक कि उन्होंने सीएसके के लिए भी विदेशी खिलाड़ियों में से कई बेस्ट खिलाड़ियों को ढूंढा है. मुझे लगता है कि यह क्वालिटी उनके अंदर ऑटोमैटिकली है. मुझे नहीं पता कि इस बात को कैसे व्यक्त किया जाए, क्योंकि यहां तो उन्हें इस चीज में भगवान का आर्शिवाद मिला हुआ है, या उन्होंने सालों से क्रिकेट खेलते हुए अपने अंदर इस क्वालिटी को पैदा किया है.”
रायडु ने आगे कहा कि, “मुझे कई बार उनके कुछ फैसलों को देखकर ऐसा लगता है कि, उन्होंने ऐसा क्यों किया है, क्योंकि वो मुझे ठीक नहीं लगता, लेकिन अंत में नतीजा यह बात साबित कर देता है कि उनका फैसला सही था. वह 99.9 प्रतिशत वक्त में सही साबित होते हैं, इससे यह पता चलता है कि उन्हें अच्छे से पता होता है कि वह क्या कर रहे हैं, और वह ऐसा बहुत लंबे वक्त से बड़ी सफलतापूर्वक तरीके से करते आए हैं.”
भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने आगे कहा कि, “मुझे नहीं लगता कि अब भारतीय क्रिकेट में कोई भी ऐसी स्थिति में है, जो उनके फैसलों पर सवाल उठा सके, क्योकि वो बहुत ज्यादा सफल रहे हैं.”
यह भी पढ़ें: इमाम उल हक ने की शादी, सोशल मीडिया पर पत्नी के साथ की कुछ खूबसूरत पिक्चर्स
Watch: 26/11 हमले के शहीदों के परिजनों से मिले शुभमन गिल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
IND vs AUS: दूसरे टी20 में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने टेके घुटने, बल्लेबाजों के तूफान के बाद बिश्नोई-कृष्णा ने बरपाया कहर
IND Vs AUS 2nd T20: भारत ने दूसरे टी20 में भी कंगारुओं को रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने किया कमाल
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने रचा इतिहास, T20I में सबसे ज्यादा बार 220+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड किया अपने नाम
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने बनाया महारिकॉर्ड, पावरप्ले में अर्धशतक लगाने वाले बने तीसरे भारतीय
सीएम योगी ने रोडशो में हैदराबाद का नाम बदलने का किया ऐलान, असदुद्दीन ओवैसी बोले- ‘आपका ख्वाब…’
पिता को देखते ही लिपट गई बच्ची, हमास के चंगुल से छूटकर आए बंधक अपने परिवार से मिलकर हुए भावुक, देखें वीडियो
IPL 2024: सभी 10 टीमों ने जारी की रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट, फिर दिखेगा माही का जलवा; एक क्लिक में देखें सबकुछ
Gujarat Rain: गुजरात में आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत, दाहोद में तीन लोगों की गई जान
‘छैया छैया’ को इन हसीनाओं ने कर दिया था रिजेक्ट, फिर Malaika Arora के हाथ ऐसे लगा सुपरहिट गाना