Amitabh Bachchan Big Superhit Movie: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी.इसके साथ ही कई सारी फिल्मों में काम करने से मना भी किया. लेकिन उनकी लाइफ में कई बार ऐसे पल आए जब वह धर्मेंद्र और विनोद खन्ना की नकारी फिल्म को साइन कर बॉलीवुड में एक अलग ही इतिहास रच दिया था.
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की दमदार आवाज, मजबूत डायलॉग डिलेवरी के सभी लोग कायल हैं. सदी के इस महानायक की खूबी जो सन 1981 में थी वही आज भी बरकरार है. इस उम्र तक आते-आते कई लीजेंड एक्टर की आवाज में कशिश खत्म होने लगती है और जुबान साथ नहीं देती लेकिन बिग बी की आवाज का करिश्मा आज भी कायम है.
अपने डायलॉग की वजह से अमिताभ ने कई फिल्मों को शानदार सफलता दिलवाई है उसमें ‘कालिया’ (Kaalia) भी शामिल है. इस फिल्म के बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा यह फिल्म उन्हें किस्मत से मिली थी.
इस फिल्म के बाद से अमिताभ अपनी आवाज और डायलॉग्स डिलीवरी के लिए सबके चहेते बन गए थे. यह अमिताभ के शानदार फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.
25 दिसंबर 1981 में रिलीज हुई ‘कालिया’ फिल्म को टीनू आनंद (Tinnu Anand) के निर्देशित किया था. फिल्म में अमिताभ ने एक्ट्रेस परवीन बाबी (Parveen Babi) संग रोमांस किया था. एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh) अमिताभ की भाभी और कादर खान (Kader Khan) उनके बड़े भाई थे. फिल्म अमजद खान (Amjad Khan) विलेन थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, 2.50 करोड़ में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ से अधिक कमाई की थी. यह 1981 की 8वीं हाइएस्ट ग्रोसिंग फिल्म बनी थी. इस फिल्म ने बहुत अच्छी कमाई की थी. इस फिल्म की कसी हुई पटकथा, शानदार डायरेक्शन के साथ साथ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की एक्टिंग और गजब की डायलॉग डिलेवरी ने सुपरहिट बना दिया था. फिल्म का ‘जहां तेरी ये नजर है’ गाना उन दिनों काफी सुपरहिट साबित हुआ था.
फिल्म में अमिताभ बच्चन की डॉयलॉग डिलीवरी बेहद ही कमाल की थी. हालांकि इस बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन पहली पसंद नहीं थे. उन्हें यह फिल्म किस्मत से ही मिली थी. आईएमडीबी की रिपोट्स की मानें तो, मेकर्स इस फिल्म धर्मेन्द्र को कास्ट करना चाहते थे लेकिन लीड रोल कालिया के भीतर के गुस्से को परदे पर उतारना था, ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर टीनू आनंद को लग रहा था कि इस रोल के लिए धर्मेन्द्र सही च्वॉइस होंगे.
हालांकि अफसोस धर्मेन्द्र पहले से ही काफी बिजी थे. ऐसे में वह इस फिल्म को करने से मना कर दिया. धर्मेन्द्र के इनकार के बाद टीनू आनंद विनोद खन्ना को कालिया का रोल ऑफर किया लेकिन वह पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का मन बना लिया था. इसके बाद आखिरी च्वॉइस अमिताभ बने. अगर विनोद और धर्मेंद्र ने यह मौका हाथ से नहीं जाने दिया होता तो, टीनू आनंद अमिताभ को फिल्म में कभी नहीं लेते. इस तरह बिग बी को यह फिल्म उनकी किस्मत से मिली थी.
अगली गैलरी
अक्षय कुमार, शाहरुख खान ने ठुकराई 16 करोड़ के बजट की मूवी, 54 साल के हीरो की चमकी किस्मत, मिले 4 नेशनल अवॉर्ड
5 अद्भुत पानी, जिन्हें पीना हर कोई चाहे, फायदे सुनकर चकित रह जाएंगे आप
मलयालम एक्टर ने जब बोली फर्राटे से हरियाणवी, अल्लू अर्जुन के भी उड़े थे होश, कभी डिप्रेशन में छोड़कर चले गए थे देश
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की दमदार आवाज, मजबूत डायलॉग डिलेवरी के सभी लोग कायल हैं. सदी के इस महानायक की खूबी जो सन 1981 में थी वही आज भी बरकरार है. इस उम्र तक आते-आते कई लीजेंड एक्टर की आवाज में कशिश खत्म होने लगती है और जुबान साथ नहीं देती लेकिन बिग बी की आवाज का करिश्मा आज भी कायम है.