World Cup: पाकिस्तान पर जीत का प्लान तैयार, विरोधी टीम का डर आया सामने, रोहित प्लेइंग-XI में करेंगे बदलाव! – News18 हिंदी

India vs Pakistan World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन आगाज किया है. (AP)
नई दिल्ली. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार आगाज किया है. ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराने के बाद भारतीय टीम ने अपने दूसरे मैच में बुधवार को अफगानिस्तान पर 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इसी के साथ भारतीय टीम प्वाइंट टेबल में 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है. अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 272 रन बनाए. जवाब में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के बेहतरीन 131 और विराट कोहली के नाबाद 55 रन के सहारे लक्ष्य को 35 ओवर में हासिल कर लिया. यानी अभी 15 ओवर का खेल बाकी था. टीम अब तीसरे और बड़े मुकाबले के लिए तैयार है. भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला होना है. मैच से पहले पाक टीम का डर सामने आ गया है. इसमें टीम की बड़ी प्लानिंग भी छीपी हुई है.
पाकिस्तान के पत्रकार ने अरफा फिरोज ने सोशल मीडिया पर लिखा, अगर 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में स्पिनरों के लिए अनुकूल पिच बनती है, तो इसे आईसीसी का पक्षपात माना जाएगा. हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान के बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ कमजोर हैं और भारत स्पिनरों के जरिए पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में फायदा उठा सकता है. इसलिए सिर्फ एक संतुलित पिच ही साबित करेगी कि आईसीसी निष्पक्ष है. पाकिस्तान पर यह डर इसलिए भी हावी है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय स्पिनर्स ने 10 में से 6 विकेट झटके थे. रवींद्र जडेजा को 3, तो कुलदीप यादव को 2 विकेट मिला था. एक विकेट ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने झटके थे. इस दौरान कंगारू टीम के बैटर स्पिनरों की 100 गेंदों पर एक भी रन नहीं बना सके थे.

अश्विन की हो सकती है वापसी
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में दिल्ली के फ्लैट ट्रैक को देखते हुए आर अश्विन की जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया था, लेकिन अहमदाबाद में होने वाले मैच में अश्विन की प्लेइंग-11 में वापसी हो सकती है. वैसे भी वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास को देखें, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले अब तक खेले सभी 7 मैच जीते हैं. रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगे. पाक टीम पहली जीत को तरस रही है. वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड्स को फिर श्रीलंका को हराया.
अंतिम 5 में से 4 मैच जीते
टीम इंडिया ने अहमदाबाद में खेले गए अपने अंतिम 5 में से 4 वनडे में जीत दर्ज की है. यानी 80 फीसदी मुकाबले जीते हैं. फरवरी 2022 में भारत ने मैदान पर खेले अपने अंतिम वनडे मैच में वेस्टइंडीज पर 96 रन से जीत दर्ज की थी. भारत ने पहले खेलते हुए 265 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 169 रन पर सिमट गई थी. मैच में बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए थे. कुलदीप इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. एशिया कप 2023 के सुपर-4 के मैच में उन्होंने 5 विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी को पस्त कर दिया था. टीम इंडिया के 356 रन के जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 128 रन बनाकर सिमट गई थी.

IND vs AFG Highlights: रोहित का धमाकेदार शतक, विराट की फिफ्टी, अफगानिस्तान पर एकतरफा जीत
स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ नहीं बनते हैं रन
2019 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान के बैटर्स का रिकॉर्ड देखें, तो उन्हें स्पिन गेंदबाजों के सामने रन बनाने में परेशानी हुई है. बाबर आजम एंड कंपनी इस दौरान स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ हर ओवर में 5.32 रन ही बना सकी है, जबकि तेज गेंदबाजों के खिलाफ हर ओवर में लगभग 6 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं स्पिन गेंदबाजों ने 38 वनडे में 87 विकेट भी झटके हैं.
.
Tags: India Vs Pakistan, Rohit sharma, Team india, World cup 2023

North East train accident: सेल्फी से शुरू हुआ था सफर, आधे रास्ते में ही टूट गया परिवार, मां और बेटी की हुई मौत

PHOTOS: रामपुर के नवाब के पास थी प्राइवेट ट्रेन, शाही बोगी में था ऐशो आराम का 5 स्टार जैसा इंतजाम, अब…

250 फिल्मों में बिखेरा कॉमेडी का जलवा, कॉमेडी के आगे फीके पड़ जाते थे राजपाल यादव, लेकिन अब काम को तरस रहा ये एक्टर

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Whatsapp Group!
Scan the code