Adani Enterprises Ltd Share Latest News : ब्रेकआउट के स्‍तरों का … – शेयर मंथन

अंकुर सक्‍सेना : अदाणी एंटरप्राइजेज को लंबी अवध‍ि के लिए खरीदना कैसा रहेगा?
Expert Shomesh Kumar : अदाणी एंटरप्राइजेज का स्‍टॉक अभी कंसोल‍िडेट कर रहा है और इसमें ब्रेकआउट होगा या नहीं, ये अभी कहना मुशकिल है। मेरा अनुमान है क‍ि इस स्‍टॉक में 2600 रुपये के स्‍तर के ऊपर जाने पर ब्रेकआउट हो सकता है। इस स्‍तर के ऊपर निकलता है तो इसे 2375 रुपये पर बंद भाव के आधार पर स्‍टॉप लगाकर खरीद सकते हैं। इससे पहले मुझे नहीं लगता है क‍ि इसमें हाथ लगाना चाहिए।

(शेयर मंथन, 09 अक्‍तूबर 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें। हमारे व्हाट्सऐप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें – https://chat.whatsapp.com/DBQKqfCBPQQIcNMlb06glF)
 

स्पष्टीकरण (disclaimer) देखें। इस वेबसाइट या किसी भी अन्य माध्यम पर शेयर मंथन के किसी भी प्रकाशन या सेवा का उपयोग इस स्पष्टीकरण के अधीन है।

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code