अदाणी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी, अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने मौजूदा वित्त वर्ष (FY24) की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं.
कंपनी का मुनाफा इस तिमाही में 333 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल की सितंबर तिमाही में ये मुनाफा 432 करोड़ रुपये रहा था. इस तिमाही में कंपनी के मार्जिन 4.89% से बढ़कर 10.79% रहे हैं.
मुनाफा 432 करोड़ से घटकर 333 करोड़ रुपये
आय 41% घटी, 38,175 करोड़ से घटकर 22,517 करोड़ रुपये
EBITDA 29.9% बढ़ा, 1,869 करोड़ से बढ़कर 2,430 करोड़ रुपये
मार्जिन 4.89% से बढ़कर 10.79%
नतीजों के बाद अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर BSE पर 2.42% की बढ़त के साथ 2,271.65 पर बंद हुआ