Closing Bell:वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त लेकर हुए बंद, ऑटो, आईटी फिसले, बैंक, मेटल शेयरों में रही तेजी – मनी कंट्रोल

Closing Bell:3 दिन के कंसोलिडेशन के बाद बाजार में बढ़त देखने को मिला और सेंसेक्स,- निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। मेटल, PSE, इंफ्रा, रियल्टी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। ऑटो, IT शेयरों पर दबाव रहा। Closing Bell:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 72.48 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 64,904.68 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी
Stock Market LIVE Updates:एसबीआई सिक्योरिटीज में टेक्निकल और डेरिवेटिव हेड सुदीप शाह की बाजार पर राय
एसबीआई सिक्योरिटीज में टेक्निकल और डेरिवेटिव हेड सुदीप शाह के मुताबिक "20-ईएमए नीचे की एक निगेटिव शुरुआत के बाद निफ्टी के लिए अगला बड़ा सपोर्ट 19,230-19,250 के जोन में है। ये 18,837 से 19,450 तक के रिबाउंड का 38.2 फीसदी फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट है"। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी के लिए 19,420-19,440 जोन के आसपास बड़ा रजिस्टेंस विकसित हो रहा है। ये बाधा टूटने पर निफ्टी 19,525-19,540 तक बढ़ सकता है। ये 20,222 से 18,837 तक की पूरी गिरावट का 50 फीसदी रिट्रेसमेंट है। सुदीप शाह का कहना है कि अगर निफ्टी 19,550 से आगे निकल जाता है और इसके ऊपर बना रहता है, तभी निफ्टी में 19,730-19,780 तक की नई रैली संभव है। इसके विपरीत, 19,230 से नीचे फिसलने पर निफ्टी 19,160 तक गिर सकता है। उसके बाद भी ये गिरावट 19,110 तक बढ़ सकती है।
Stock Market LIVE Updates:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वीके विजयकुमार की बाजार पर राय
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वीके विजयकुमार का कहना है कि बाजार की बड़ी चिंता यह है कि 'दरें लंबे समय तक ऊंची रह सकती हैं' शेयर बाजारों के लिए कुछ समय तक कमजोर स्थिति बनी रहेगी, लेकिन इसमें किसी बड़ी गिरावट की आशंका नहीं है। भारतीय बाजार की बनावट से संकेत मिलता है कि 'गिरावट पर खरीदारी' की रणनीति काम करना जारी रखेगी। उन्होंने आगे कहा कि एफआईआई की बिकवाली एक अस्थायी है इवेंट है। आगे फाइनेंशियल शेयर जोरदार प्रदर्शन करते दिख सकते हैं। जो निवेशक कम से कम 2 साल की अवधि के नजरिए से निवेश करना चाहते हैं उनके लिए निजी बैंको और तीन या चार पीएसयू बैंक में अच्छे रिटर्न की संभावना है। विजयकुमार ने आगे कहा, मिड और स्मॉल-कैप की रैली में रिटेल निवेशकों का भी अच्छा योगदान है। इस समय ब्रॉडर मार्केट का वैल्यूएशन महंगा दिख रहा है, इसलिए निवेशकों को कुछ सावधानी बरतनी होगी।
HINDALCO Q2 Result: कंसोलिडेटेड मुनाफा घटकर हुआ 2,196 करोड़ रुपये
सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 2,196 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 2,608 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। जबकि दूसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 54,169 करोड़ रुपये रही। हालांकि इसके 52,144 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।दूसरी तिमाही में Hindalco Industries का कंसोलिडेटेड EBITDA सालाना आधार पर बढ़कर 5,612 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITDA 5,362 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि इस दौरान कंसोलिडेटेड EBITDA 6,026 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।
Stock Market LIVE Updates:Adani Port पर ब्रोकरेजेज हाउस की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जैफरीज ने स्टॉक के लिए निवेश की सलाह बनाए रखी है और स्टॉक के लिए लक्ष्य बढ़ाकर 985 कर दिया है। वहीं सीएलएसए ने 878 का लक्ष्य दिया है. जैफरीज ने वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2026 के लिए वॉल्यूम का अनुमान 4 फीसदी बढ़ दिया है। इसके अलावा मैनेजमेंट ने भी भरोसा जताया है कि कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष के लिए वॉल्यूम ग्रोथ गाइडेंस की ऊपरी सीमा हासिल कर लेगी।
Stock Market LIVE Updates:स्टॉकबॉक्स के अवधूत बागकर की बाजार पर राय
स्टॉकबॉक्स के डेरिवेटिव और तकनीकी विश्लेषक अवधूत बागकर ने कहा कि बाजार के कमजोरी के साथ खुलने के बावजूद, बैंक निफ्टी में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। शुरुआती कारोबारी घंटों के बाद 43,600 पुट और 43,500 पुट पर भारी मात्रा में राइटिंग देखने को मिली है। अगर बैंक निफ्टी 43600 से ऊपर जाकर मजबूती दिखाता है तो फिर इसमे और शॉर्ट कवरिंग हो सकती है। जिससे इंडेक्स 43,800 की ओर बढ़ता दिखेगा। पीसीआर 1.03 पर है, जो डेरिवेटिव कारोबार में वोलैटिलिटी बने रहने का संकेत है।
Shyam Metalics Q2: मुनाफा 114 करोड़ रुपये से बढ़कर 484 करोड़ रुपये पर पहुंच गया
आयरन एंड स्टील सेग्मेंट की कंपनी श्याम मेटलिक्स का दूसरी तिमाही मुनाफा 114 करोड़ रुपये से बढ़कर 484 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसमें 324 फीसदी की बढ़त रही है. हालांकि कंसोलिडेटेड आय 3085 करोड़ रुपये से घटकर 2941 करोड़ रुपये रही है। एबिटडा 26.4 फीसदी बढ़कर 307 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही मार्जिन 10.4 फीसदी रहा है जो किए साल भर पहले 7.8 फीसदी पर था।
Stock Market LIVE Updates: 15% टूटने के बाद Mamaearth के Honasa की शानदार रिकवरी
Honasa Consumer के शेयरों को लेकर निवेशकों का रुझान अभी तक पॉजिटिव नहीं हो रहा है। इसके शेयर आज करीब 15 फीसदी टूटकर नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गए। वहीं 324 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले यह 21 फीसदी नीचे आ गया। महज चार कारोबारी दिन में इसमें निवेशकों के 1300 करोड़ रुपये से अधिक साफ हो गए। हालांकि फिर इसने रिकवरी की और करीब 4 फीसदी की बढ़त के साथ 313.75 रुपये पर पहुंच गया। इंट्रा-डे में यह 15 फीसदी से अधिक टूटकर 256.10 रुपये तक आ गया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें- 15% टूटने के बाद Mamaearth के Honasa की शानदार रिकवरी, लेकिन अब भी इश्यू प्राइस के नीचे शेयर
Stock Market LIVE Updates:MCX में जोरदार तेजी
TCS की पेमेंट को लेकर MCX की सफाई के बाद शेयर 4% दौड़ा और वायदा का टॉप गेनर बना। मैनेजमेंट ने कॉनकॉल में कहा पहले साल TCS को कोई पेमेंट नहीं करनी है। हर साल मेंटेनेंस का खर्चा 10 करोड़ रुपये से कम होगा ।
MAWANA SUGARS Q2: कंसो घाटा 32 करोड़ रुपये से घटकर 11 करोड़ रुपये पर रहा
दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसो घाटा 32 करोड़ रुपये से घटकर 11 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 341 करोड़ रुपये से बढ़कर 381 करोड़ रुपये पर रही। वहीं EBITDA घाटा `26 करोड़ रुपये से बढ़कर `29 करोड़ रुपये रहा।

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code