46 साल छोटी इस हसीना संग बोल्ड सीन्स करके बुरी तरह फंस गए थे Amitabh Bachchan, हरकतें देख खौल गया था.. – Bollywood Life हिंदी


Amitabh Bachchan Bold Movie With This Actress: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सालों से हिंदी सिनेमा में काम कर रहे हैं. वह 82 साल के हैं, लेकिन आज तक वह अपने काम को शानदार अंदाज से पूरा कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में कीं. कई टॉप एक्ट्रेसेस संग उनकी जोड़ी हिट रहीं. हेमा मालिनी से लेकर रेखा तक के साथ अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में रोमांस किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन 44 साल छोटी लड़की के साथ भी एक फिल्म में रोमांस कर चुके हैं, जिस वजह से उनकी छवि काफी खराब हो गई थी. आइए आपको उस एक्ट्रेस और फिल्म का नाम बताते हैं.
साल 2007 में डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने फिल्म निशब्द बनाई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन को लीड रोल में लिया गया. अमिताभ के अपोजिट इस फिल्म में 46 साल छोटी एक्ट्रेस दिखीं, जो काफी चर्चा में रहीं. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि जिया खान हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.
फिल्म निशब्द विवादित नॉवेल लोलिता और हॉलीवुड फिल्म अमेरिकन ब्यूटी से इंस्पायर बताई जाती है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जिया खान की केमिस्ट्री दिखाने की पूरी पूरी कोशिश की गई, जिस वजह से ये फिल्म भी विवादों में रही.
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जिया खान के कई ऐसे सीन्स दिखाए गए, जिस पर बवाल हुआ. दोनों के इंटीमेट सीन्स को देख लोगों के होश उड़ गए थे. जिया खान का पानी में अदाएं दिखाने से लेकर अमिताब बच्चन को किस करने तक सब कुछ देखने के लिए मिला.
अमिताभ बच्चन और जिया खान के इंटीमेट सीन्स को देख लोग भड़क गए थे. अमिताभ बच्चन जिया खान से 46 साल बढ़े हैं और उम्र के इतने बड़े अंतर के बाद दोनों के बीच ऐसी नजदीकियां देख लोगों ने दोनों एक्टर की आलोचना की थी.
कहानी की बात करें तो अमिताभ बच्चन को फिल्म में अपनी बेटी की दोस्त जिया खान से प्यार हो जाता है. दोनों के बीच लिपलॉक सीन दिखाया गया था. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक अधेड़ उम्र का इंसान 18 साल की लड़की को वासना से देखता है.
राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म को मिले खराब रिव्यू के बाद बताया था कि ये फिल्म अमिताभ बच्चन के लिए सबसे मुश्किल साबित हुई. इस फिल्म के लिए न तो वह पछतावे में हैं और ना ही अमिताभ बच्चन पछतावा कर रहे हैं.
हालांकि, इस बात का खुलासा जरूर हुआ कि फिल्म के दौरान अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन तनाव में रही थीं. राम गोपाल वर्मा ने बताया था कि जया बच्चन शूटिंग के दिनों में काफी टेंशन में रहती थीं. कहा जाता है कि अमिताभ ने अपनी पत्नी से नाराज होकर ही ये फिल्म करने के लिए हांमी भरी थी.
बता दें कि अमिताभ बच्चन की ये फिल्म इंटीमेट सीन्स से बेशक भरी थी, लेकिन चली बिल्कुल भी नहीं. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब प्रदर्शन देखने के लिए मिला.
Don’t Miss Out on the Latest Updates.
Subscribe to Our Newsletter Today!
Enroll for our free updates
Thank You for Subscribing
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code