IND vs PAK: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाएंगे तीन मुकाबले! – KHABARFAST

IND vs PAK: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाएंगे तीन मुकाबले!
Asia Cup 2025 Update: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हर मुकाबला जंग के समान होता है। चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। इसके बाद पाकिस्तानी आवाम ने अपने खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की तो वहीं, सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीम इंडिया की तारीफ की। हालांकि, भारत औऱ पाकिस्तान के बीच बहुत कम होता है।ICCके चंद बड़े इवेंट में दोनों देश आमने-सामने आते हैं। पाकिस्तनी आतंकवाद और सरहद पर तनाव के कारण द्विपक्षिय मैच लंबे समय से दोनों देशों ने नहीं खेला है। अगर आप भारत-पाकिस्तान मैच के तगड़े फैन हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद जल्द ही भारत-पाकिस्तान मैदान पर आमन-सामने दिख सकती है।
भारत और पाकिस्तान के बीच कब होगी भिड़ंत?
भारत और पाकिस्तान की टीम जल्द ही क्रिकेट मैदान में दिख सकती है। दरअसल, एशिया कप की तारीख नजदीक आ रही है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप पर मुहर लगा दी है। माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर में हो सकता है। इस एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका को दी जाएगी। हालांकि, एशिया कप के मुकाबलें श्रीलंका के अलावा संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे। टी-20 फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीम भाग लेंगे। पिछली तस्वीरों के हिसाब से भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप का हिस्सा रहेंगे। अगर ऐसा होता है तो दोनों देशों के बीच तीन मुकाबले खेले जा सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में पाक का हाल बेहाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान की भूमिका निभा रहा पाकिस्तान का हाल बेहाल रहा। वो टूर्नामेंट से बिना एक भी मैच जीते बाहर हो गया। पहला मैच पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने हराया और दूसरे मैच में विराट कोहली के आगे पूरी पाक टीम धराशायी हो गई। तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान को खेलना था, जो बारिश के काऱम रद्द हो गई। ऐसे में पाकिस्तान चैंपिंयस ट्रॉफी में एक भी मैच जीत नहीं पाया। पाकिस्तान की शर्मनाक प्रदर्शन पर लोग इतना गुस्सा हो गए कि पाक पीएम को इम मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। जल्द ही पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ संसद में पाकिस्तान की हार पर अपना बयान दे सकते हैं।

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code