Gautam Adani और उनकी Company पर नई मुसीबत, US में खुला Case | Paisa Live – ABP न्यूज़


Gautam Adani और कई टॉप Officials के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए US ने भारत से मदद मांगी है। Media Reports के अनुसार अमेरिका की एजेंसी SEC ने भारत के कानून मंत्रालय से मदद मांगी है यह मामला 2020 से 2024 के बीच भारत में सरकारी अधिकारियों को 26.5 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने से जुड़ा है । यह रिश्वत सोलर पावर के फायदेमंद कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए दी गई थी पूरी जानकारी के लिए Video को Last तक देखें | इस मामले में आरोप यह है कि अडानी समूह ने भारत में सरकारी अधिकारियों को 26.5 करोड़ डॉलर की रिश्वत दी थी ताकि वे सोलर पावर परियोजनाओं के लाभकारी कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर सकें। यह रिश्वतखोरी का मामला सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी चर्चा हो रही है। अमेरिका ने अब भारत से सहयोग मांगा है 
We use cookies to improve your experience, analyze traffic, and personalize content. By clicking “Allow All Cookies”, you agree to our use of cookies.

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code