Feedback
दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं. जिसमें बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है और AAP को करारी हार मिली है. वही 2020 के दंगों से प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली के 6 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी और आप के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है, दोनों पार्टियों ने इस इलाके में तीन-तीन सीटों पर जीत हासिल की.
न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक सीलमपुर में आप के चौधरी जुबैर अहमद ने बीजेपी के अनिल कुमार शर्मा को 42,477 वोटों के अंतर से हराया. सीलमपुर के अलावा, AAP बाबरपुर और गोकलपुर में विजयी रही, जबकि भाजपा ने मुस्तफाबाद, करावल नगर और घोंडा में जीत हासिल की.
बाबरपुर में AAP की जीत
आप के दिल्ली संयोजक और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने 18,994 वोटों के अंतर से अपनी बाबरपुर सीट बरकरार रखी है. उन्हें 53.19 फीसदी वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के अनिल कुमार वशिष्ठ को इस सीट पर 39.33 फीसदी वोट मिले. वही कांग्रेस के मोहम्मद इशराक खान 8,797 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. आप ने गोकलपुर सीट पर भी चुनाव जीत गई, जहां पार्टी उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार ने भाजपा के प्रवीण निमेश को 8,207 वोटों के अंतर से हरा दिया.
बीजेपी ने यहां जीत हासिल किया
घोंडा सीट पर बीजेपी के अजय महावर ने 26,058 वोटों से जीत दर्ज की. उनका वोट शेयर 56.96 फीसदी रहा. उनके प्रतिद्वंद्वी आप के गौरव शर्मा को 38.41 प्रतिशत वोट मिले. करावल नगर सीट बीजेपी के कपिल मिश्रा ने जीत हासिल की. उन्होंने आप के मनोज कुमार त्यागी को 23,355 वोटों से हराया. यहां बीजेपी और AAP का वोट शेयर क्रमश 53.39 प्रतिशत और 41.78 प्रतिशत रहा.
वही इस सीट पर कांग्रेस को सिर्फ 1.95 फीसदी वोट मिले. मुस्तफाबाद से बीजेपी उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट 17,578 वोटों से जीते. AAP के अदील अहमद खान 67,637 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थे, जबकि AIMIM के मोहम्मद ताहिर हुसैन 33,474 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू