
Feedback
Asia Cup 2025 in India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक बड़ी सफलता मिली है. उन्हें एशिया कप 2025 की मेजबानी मिल गई है. भारत की मेजबानी में पिछला एशिया कप 1990-91 में खेला गया था. इस तरह अब 35 साल बाद भारत में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. बताया गया है कि यह एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.
मगर एशिया कप 2025 में पाकिस्तान अपना पेच फंसा सकता है. दरअसल, पिछला एशिया कप 2023 पाकिस्तान की मेजबानी में होना था. तब भारतीय टीम के नहीं जाने के कारण यह हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका के साथ संयुक्त मेजबानी में कराया गया था.
अगले दो सीजन में 6-6 टीमें ही शामिल होंगी
ऐसे में अब पाकिस्तान भी एशिया कप 2025 के लिए भारत आने से मना कर सकता है. तब थोड़ी मुश्किल हो सकती है. बता दें कि इसके बाद एशिया कप 2027 बांग्लादेश की मेजबानी में होगा. यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा.
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा जारी टेंडर डॉक्यूमेंट के मुताबिक, अगले दोनों पुरुष एशिया कप (भारत टी20, बांग्लादेश वनडे) में 13-13 मैच होंगे. साथ ही इन दिनों सीजन में 6-6 टीमें ही शामिल होंगी. इनमें से 5 टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और आफगानिस्तान होंगी. छठी टीम क्वालिफाइंग राउंड से तय होगी.
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦 🏆#TeamIndia 🇮🇳 HAVE DONE IT! 🔝👏
ICC Men’s T20 World Cup 2024 Champions 😍#T20WorldCup | #SAvIND pic.twitter.com/WfLkzqvs6o
महिला टी20 एशिया कप हाल ही में खेला गया है, जिसमें श्रीलंका ने भारतीय टीम को हराकर पहली बार खिताब जीता है. टेंडर डॉक्यूमेंट के मुताबिक, अगला महिला एशिया कप 2026 में खेला जाएगा, हालांकि ये टूर्नामेंट कहां होगा, इसकी मेजबानी कौन करेगा, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं लग पाई है. इसमें कुल 15 मैच होंगे.
एशिया कप में भारतीय टीम का रहा दबदबा
पुरुष एशिया कप में भारतीय टीम का हमेशा से दबदबा रहा है. उसने 8 बार यह खिताब जीता है. भारत ने 1984, 1988, 1990/91,1995, 2010, 2016 और 2018 और 2023 में एशिया कप का खिताब जीता था.
इसके बाद श्रीलंका का नंबर आता है, जिसने 6 बार ट्रॉफी अपने नाम की. श्रीलंका ने 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में एशिया कप का खिताब जीता है. पाकिस्तान की टीम सिर्फ दो बार (2000 और 2012) खिताब जीत पाई.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू
