Sportzwiki Hindi
Home / क्रिकेट / क्रिकेट न्यूज़ / हार्दिक-गिल-जायसवाल-बुमराह की वापसी, टी20 फॉर्मेट में होने वाले एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार!
टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसमें अबतक 3 मुकाबले खेले जा चुकें हैं। टीम इंडिया को साल 2025 में कई टी20 मुकाबले और खेलने हैं। जबकि साल 2025 में एशिया कप भी भारत की मेजबानी में खेला जाना है।
जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान जल्द किया जा सकता है। एशिया कप की मेजबानी भारत को पहली बार मिली है। जिसके चलते अब भारत अपने घर पर एशिया कप की ट्रॉफी जितनी चाहेगी। टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में एशिया कप में कई स्टार खिलाड़ियों की टी20 फॉर्मेट में वापसी हो सकती है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेहद ही अहम भूमिका निभाई थी। टी20 वर्ल्ड कप के बाद से जसप्रीत बुमराह ने टी20 फॉर्मेट में कोई मुकाबला नहीं खेला है।
लेकिन एशिया कप 2025 में बुमराह की वापसी हो सकती है। एशिया कप अक्टूबर में खेला जा सकता है। बुमराह का टी20 में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। जिसके चलते बड़े एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में बुमराह की वापसी हो सकती है।
टीम इंडिया के स्टार युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को अभी टी20 टीम से ब्रेक दिया गया है। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन टी20 फॉर्मेट में अच्छा रहा है। जिसके चलते एशिया कप 2025 में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं।
जबकि एशिया कप 2025 में ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी टीम का हिस्सा रह सकते हैं। वहीं, टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ही कर सकते हैं। क्योंकि, सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
Also Read: नोट कर लीजिये तारीख, 10 मार्च को क्रिकेट से रिटायर होंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन लिस्ट में नहीं है रोहित-कोहली का नाम