खुशखबरी! भारत vs पाकिस्तान महामुकाबले में दर्शकों की होगी फ्री एंट्री, ACC ने किया आधिकारीक ऐलान – India.com हिंदी

click this icon for latest updates

Updated: July 13, 2024 10:22 AM IST
By Ezaz Ahmad | Edited by Ezaz Ahmad
कोलंबो: क्रिकेट जगत में भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) का मुकाबला सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है. इन दो चिर-प्रतिद्वंद्वियों के बीच होने वाले मैच कई हमेशा टिकटें पहले ही बिक जाती हैं. भारत और पाकिस्तान की टीमें इसी महीने यानी के 19 जुलाई को एक बार फिर से आमने-सामने होने वाली है. दोनों टीमों के बीच इस महामुकाबले को लेकर अब श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक बड़ा ऐलान किया है.

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 एशिया कप (Women’s T20 Asia Cup 2022) के उद्घाटन मुकाबले में 19 जुलाई को दांबुला में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के अलावा थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल और मलेशिया की टीम भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी.
India vs Pakistan Final: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होगा खिताबी घमासान, देखें डेट और लाइव स्ट्रीमिंग


श्रीलंका क्रिकेट ने घोषणा की है कि इन सभी मैचों को दर्शक फ्री में देख पाएंगे यानी स्टेडियम में एंट्री के लिए फैंस को किसी भी तरह का टिकट नहीं लेना होगा. SLC के इस कदम की अब सराहना हो रही है. टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे, जिनमें दोनों सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल हैं.
एक ही ग्रुप में भारत-पाकिस्तान
भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के अलावा टूर्नामेंट में थाईलैंड, यूएई, नेपाल और मलेशिया की टीम भी शिरकत करेंगी. भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, यूएई और नेपाल के साथ रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड शामिल हैं. इस टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे, जिनमें दो सेमीफाइनल और फाइनल शामिल हैं. मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है, “सभी मैचों का अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा और स्टेडियम को मैट देखने के लिए जनता के लिए मुफ्त में खुला रखा जाएगा.”

एसएलसी और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की कार्यकारी समिति ने संयुक्त रूप से रविन विक्रमरत्ने को टूर्नामेंट निदेशक नियुक्त किया है. विक्रमरत्ने, जो श्रीलंका क्रिकेट के उपाध्यक्ष भी हैं, ने कहा, “श्रीलंका क्रिकेट, एशियाई क्रिकेट परिषद के सहयोग से, एक बेहद सफल टूर्नामेंट आयोजित करने की योजना बना रहा है, क्योंकि इस टूर्नामेंट के सफल परिणाम से वर्ल्ड लेवल पर महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.”
महिला एशिया कप 2024 के लिए भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), उमा छेत्री (विकेट कीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, साजना सजीवन.
रिजर्व: श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर, मेघना सिंह.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
खुशखबरी! भारत vs पाकिस्तान महामुकाबले में दर्शकों की होगी फ्री एंट्री, ACC ने किया आधिकारीक ऐलान
Yuvraj Singh ने फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का भर्ता बनाया, युवी की विस्फोटक पारी देख फैंस को याद आया 2007 वाला सेमीफाइनल
India vs Pakistan Final: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होगा खिताबी घमासान, देखें डेट और लाइव स्ट्रीमिंग
'आप इंग्लैंड क्रिकेट हैं', James Anderson के संन्यास पर नासिर हुसैन ने लिखा इमोशनल नोट
आवेश खान ने भारत के नए कोच गौतम को लेकर कही बड़ी बात, बता दिया क्या है गंभीर का लक्ष्य
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code